LSG vs RR Pitch Report: आज इकाना की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? लखनऊ के किले को भेदना राजस्थान के लिए बड़ी चुनौती

LSG vs RR Pitch Report: आज इकाना की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? लखनऊ के किले को भेदना राजस्थान के लिए बड़ी चुनौती

4 months ago | 32 Views

आईपीएल 2024 का 44वां मैच शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जाना है। दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। एलएसजी और आरआर की इस सीजन में यह दूसरी भिड़ंत है। राजस्थान ने 24 मार्च को जयपुर में लखनऊ टीम को 20 रन से मात दी थी। एलएसजी आज अपने घर पर आरआर से हिसाब चुकता करने की फिराक में होगाी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ और राजस्थान ने आपस में केवल चार मुकाबले खेले हैं। आरआर का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। आरआर ने तीन जबकि एलएसजी ने एक मैच में विजयी परचम फहराया। हालांकि, दोनों का कभी इकाना स्टेडियम में आमना-सामना नहीं हुआ। ऐसे में जब संजू सैमसन की कप्तान वाली आरआर जब लखनऊ के मैदान पर उतरेगी तो राहुल ब्रिगेड का किला भेदना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी।

एलएसजी ने मौजूदा सीजन में होम ग्राउंड पर चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन बार जीत दर्ज की। लखनऊ को एकमात्र हार दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली है। एलएसजी ने 19 अप्रैल को यहां आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से धूल चटाई थी। इकाना में हाईएस्ट स्कोर 199/8 और लोएस्ट स्कोर 108/10 है। 

एलएसजी वर्सेस आरआर मैच के टर्निंग ट्रैक पर खेले जाने की संभावना है। स्टेडियम में अब तक बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन रहा है और शनिवार को में भी इसकी उम्मीद है। लखनऊ ने यहां चार मैचों में टॉस जीता है और तीन बार पहले बैटिंग चुनी। अगर एलएसजी या आरआर आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करें तो हैरानी नहीं होगी।

एलएसजी ने 8 मैचों में से अब तक 5 जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। लखनऊ ने अपने अंतिम मुकाबला (23 अप्रैल) में सीएसके को 6 विकेट से मात दी थी, जो चेपॉक में आयोजित हुआ। दूसरी ओर, आरआर 8 मैचों में से सात जीतकर तालिका में शीर्ष पर काबिज है। उसने 22 अप्रैल को जयपुर में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से रौंदा था। राजस्थान टीम प्लेऑफ में एंट्री करने की दहलीज पर पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: हर्षा भोगले ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड, रिंकू सिंह समेत इस सीनियर खिलाड़ी का काटा पत्ता!

trending

View More