
LSG vs PBKS Head To Head: लखनऊ के नवाब या पंजाब के शेर, कौन है किस पर भारी? जानिए
8 days ago | 5 Views
LSG vs PBKS Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 13वां लीग मैच खेला जाएगा। आईपीएल में लखनऊ और पंजाब की टीम पांचवीं बार आमने-सामने होगी। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स चाहेगी कि लखनऊ से हिसाब बराबर करने के करीब पहुंचा जाए। पंजाब ने सिर्फ एक ही मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 2023 के सीजन में जीता था।
लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो एलएसजी का रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि, सैंपल साइज छोटा है, लेकिन फिर भी पंजाब के खिलाफ लखनऊ के आंकड़े बेहतर हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स 3 साल पहले ही आईपीएल में आई है। इन 4 में से 3 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है, जबकि एक मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। पिछले सीजन एक ही मैच दोनों के बीच हुआ था, जिसमें लखनऊ को जीत मिली थी। 2023 में दो मुकाबले दोनों के बीच हुए थे, जिनमें से एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीता था।
आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो पंजाब किंग्स ने सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जिसमें जीत मिली है। पंजाब ने गुजरात टाइटन्स को बड़े अंतर से हराया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मुकाबले खेले हैं। इनमें से एक मैच में टीम को करीबी अंतर से हार मिली थी और एक मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाज जैसी तगड़ी टीम को मात दी थी। लखनऊ में ये एलएसजी का इस सीजन का पहला होम गेम है। यहां मुकाबला लो स्कोरिंग होते हैं। ऐसे में मैच को टक्कर तो देखने को मिलेगी, लेकिन चौके-छक्कों की बारिश होने की संभावना ना के बराबर है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!