
LSG vs PBKS Pitch Report: आज लखनऊ में अदब से होगा पंजाब का इम्तिहान, कैसा रहेगा पिच का मिजाज
5 days ago | 5 Views
LSG vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पंजाब किंग्स से मैच खेलेगी। यह आईपीएल का 13वां मैच है जो अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे इकाना स्टेडियम परंपरागत तौर पर लो स्कोरिंग वाला मैदान है। यहां पर बल्लेबाजों के बल्ले का नहीं, गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। लखनऊ सुपर जायंट्स का यह होम ग्राउंड है, ऐसे में वह यहां के हालात का फायदा उठाना चाहेगी। वैसे दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और इस मोमेंटम को जारी रखना चाहेंगी।
कैसी रहेगी पिच
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा। यह पिच मैदान के बिल्कुल बीच में नहीं है। ऐसे में दोनों तरफ की बाउंड्रीज छोटी रहेंगी। हालांकि गेंदबाजों को इस बात से राहत मिल सकती है कि इकाना दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में से एक है। पिच धीमी है और यह स्पिनर्स की मददगार रहेगी। पिच ग्रिप करती है और गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आती है। बल्लेबाजों के लिए सबसे अच्छी रणनीति रहेगी कि वह पॉवरप्ले का फायदा उठाएं और बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करते रहें।
इकाना स्टेडियम के आंकड़े
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक कुल 14 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात बार और बाद में बल्लबाजी करने वाली टीम ने छह बार जीत हासिल की है। एक मैच ऐसा रहा है, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला। इकाना में सबसे बड़ा स्कोर केकेआर ने आईपीएल 2024 में बनाया था। यह स्कोर छह विकेट पर 235 रन का था। वहीं, सबसे छोटा स्कोर 108 रन है जो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ बनाया था।
कैसा रहेगा मौसम
अब बात करते हैं लखनऊ के मौसम की। आज लखनऊ का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। मैच की शुरुआत के दौरान यह 23 डिग्री तक आ सकता है। इसके अलावा मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 12 से 17 परसेंट तक रह सकता है।
क्या बारिश भी हो सकती है?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच में मौसम मेहरबान रह सकता है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है। ऐसे में बारिश का प्रकोप नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS Head To Head: लखनऊ के नवाब या पंजाब के शेर, कौन है किस पर भारी? जानिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!