LSG vs GT: मणिमारन सिद्धार्थ ने एक ओवर में फेंकी 3 नो बॉल, IPL में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड; अमित-कुंबले छूटे पीछे

LSG vs GT: मणिमारन सिद्धार्थ ने एक ओवर में फेंकी 3 नो बॉल, IPL में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड; अमित-कुंबले छूटे पीछे

5 months ago | 25 Views

आईपीएल 2024 के 21वें मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) की टक्कर हुई। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 163/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जीटी 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। लखनऊ ने 33 रन से जीत दर्ज की। एलएसज की ओर से स्पिनर मणिमारन सिद्धार्थ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं चटकाया। 

कप्तान केएल राहुल ने 25 वर्षीय सिद्धार्थ के गेंदबाजी आक्रमण की कमान थमाई। उन्होंने पावरप्ले के शुरुआती दो ओवर में किफायती गेंदबाजी की लेकिन तीसरे ओवर में थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने पांचवें ओवर में ना सिर्फ 12 रन लुटाए बल्कि एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सिद्धार्थ ने इसी ओवर में तीन नो बॉल कीं। वह आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने अमित मिश्रा, अनिल कुंबले और योगेश नागर को पीछे छोड़ा दिया, जिन्होंने दो-दो नो बॉल कीं।

आईपीएल में एक ओवर में स्पिनर द्वारा सर्वाधिक नो बॉल

3- 2024 में मणिमारन सिद्धार्थ
2 - 2009 में अमित मिश्रा
2 - 2010 में अनिल कुंबले
2 - 2011 में योगेश नागर
2 - 2016 में अमित मिश्रा

गुजरात की टीम को ऑलआउट करने में तेज गेंदबाज यश ठाकुर की अहम भूमिका रही। उन्होंने पंजा खोला। ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक ने एक-एक शिकार किया। जीटी के लिए सबसे अधिक रन ओपनर साई सुदर्शन ने जोड़े। उन्होंने 23 गेंदों में तीन चौकों के जरिए 31 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 19 रन निकले।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 : नहीं देखा होगा ऐसा कैच, रवि बिश्नोई ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा केन विलियमसन का कैच, देखिए वीडियो

trending

View More