LSG vs DC: अब्दुल समद को यह सोचकर ऊपर भेजा…हार के बाद ऋषभ पंत की सफाई, टॉस पर भी बोले कप्तान

LSG vs DC: अब्दुल समद को यह सोचकर ऊपर भेजा…हार के बाद ऋषभ पंत की सफाई, टॉस पर भी बोले कप्तान

8 days ago | 5 Views

LSG vs DC Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से करारी मात दी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहाकि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह रही है। लखनऊ के छह विकेट पर 159 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 161 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पंत ने खुद सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आने और पहले अब्दुल समद को भेजे जाने के पीछे की योजना के बारे में भी बताया।

टॉस ने निभाई अहम भूमिका
पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहाकि यहां टॉस ने अहम भूमिका निभाई है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से काफी मदद मिल रही है। लखनऊ में खैर ऐसा ही होता है, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। पंत ने आगे कहाकि मैच इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहाकि हमें पता था कि हमने 20 रन कम बनाए हैं।

इसलिए सात नंबर पर आया

खुद बल्लेबाजी के लिए सातवें क्रम पर आने के बाद आलोचना झेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहाकि हम परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे। हमने अब्दुल समद को ऐसी पिच का फायदा उठाने के लिए भेजा था। डेविड मिलर के क्रीज पर जाने के बाद हमारी रन गति आगे नहीं बढ़ सकी। हमें इन चीजों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाना होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ मैचों में आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने वाले समद इस मैच में बुरी तरह से नाकाम रहे। वह आठ गेंदों पर मात्र दो रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए।

ये भी पढ़ेंहाथ मिलाने आ रहे थे संजीव गोयनका, केएल राहुल ने किया कुछ ऐसा; वीडियो वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More