LSG vs CSK: लखनऊ में उमड़ा एमएस धोनी के फैन्स का पीला सैलाब...दीपक चाहर ने पोस्ट किया वीडियो

LSG vs CSK: लखनऊ में उमड़ा एमएस धोनी के फैन्स का पीला सैलाब...दीपक चाहर ने पोस्ट किया वीडियो

5 months ago | 23 Views

LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो लगाया है। इसमें यूपी की राजधानी में पीला सैलाब दिखाई दे रहा है। यह सैलाब है एमएस धोनी के फैन्स का है। यह वीडियो बस के अंदर से शूट किया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि फैन्स माही की एक झलक पाने के लिए उमड़े हुए हैं। इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में मोबाइल पकड़ रखा है और बस की तरफ हाथ हिला रहे हैं। 

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। चेन्नई की टीम में दो बदलाव किये गये है। डेरेल मिचेल और शार्दुल ठाकुर की जगह मोइन अली और दीपक चाहर की वापसी हुई है। पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि पिच अच्छी नज़र आ रही है। उनकी टीम ने कोई बड़ी गलती नहीं की है और अब तक के सीज़न में सबसे बड़ी सीख यही मिली है कि मैच को चरणों में जीतना होगा।

वहीं, गायकवाड़ ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इस पिच को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। उनकी टीम की कोशिश यही है कि प्रदर्शन में जितनी निरंतरता संभव हो उसे कायम रखा जा सके। चेन्नई ने अब तक खेले गये छह मैचों में चार मे जीत हासिल की है जबकि लखनऊ में अब तक अपने छह मैचों में तीन में जीत और तीन में हार का स्वाद चखा है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार को लेकर अपना सबसे बड़ा अफसोस जाहिर किया


trending

View More