LSG vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने बताई चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

LSG vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने बताई चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

5 months ago | 26 Views

चेन्नई सुपर किंग्स के शुक्रवार 19 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार का ठीकरा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों पर फोड़ा है। गायकवाड़ का कहना है कि पावरप्ले के बाद बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके, वहीं गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं निकाल पाए। सीएसके के कप्तान का कहना है कि उनके गेंदबाजों को पावरप्ले में विकेट निकालने की जरूरत है और इस पर टीम को आगामी मैचों में काम करना होगा। बता दें, सीएसके ने एलएसजी के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट रखा था, जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट शेष रहते चेज कर लिया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, "हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, हम जिस स्थिति में थे उसे देखते हुए इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकते थे। पावरप्ले के बाद हमें जो शुरुआत मिली थी उसका हम फायदा नहीं उठा सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। मैं कहूंगा कि हम 10-15 रन कम रह गये। ऐसे टोटल के साथ थोड़ा मुश्किल है, इंपैक्ट प्लेयर नियम के साथ आपको 10-15 या 20 रन अतिरिक्त चाहिए।"

सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, "इस तरह की पिचें शुरुआत में सुस्त लगती हैं लेकिन ओस आने के साथ यह बेहतर हो जाती है, 190 एक अच्छा स्कोर होता। एक क्षेत्र जिसमें हमें काम करने की जरूरत है वो है पावरप्ले में विकेट लेना। इससे विपक्ष पर दबाव बनेगा। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। उन्हें फिर से खेलना अच्छा है (चेपॉक में अगला गेम)। अब जबकि हमारे पास तीन घरेलू मैच हैं तो हम अच्छा होमवर्क करके आएंगे।"

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए। जडेजा ने 40 गेंदों पर 5 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके को इस बार भी फिनिशिंग टच महेंद्र सिंह धोनी ने दिया। माही ने अंतिम ओवरों में आकर 9 गेंदों पर 311.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 28 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

177 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई। डीकॉक 54  तो राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अंत में निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: lsg vs csk: 'महाबली' धोनी ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे; विराट कोहली नंबर-1

trending

View More