LSG vs CSK: माही का जलवा! MS Dhoni की इकाना स्टेडियम में एंट्री पर स्मार्ट वॉच का अलर्ट, '10 मिनट में...'

LSG vs CSK: माही का जलवा! MS Dhoni की इकाना स्टेडियम में एंट्री पर स्मार्ट वॉच का अलर्ट, '10 मिनट में...'

5 months ago | 27 Views

LSG vs CSK IPL 2024: धोनी की दीवानगी देश-विदेश में हैं, यही वजह है कि वह जिस भी मैदान पर खेलने उतरते हैं उस मैदान पर उनकी गूंज सुनाई देती है। शुक्रवार 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में जब माही मैदान पर उतरे तो इकाना स्टेडियम में इतना शोर हुआ कि स्मार्ट वॉच पर अलर्ट आ गया। जी हां, इस घटना की तस्वीर विपक्षी टीम के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की पत्नी ने शेयर की है। बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल के जरिए ही फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं। यही वजह है फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद बेताब रहते हैं। 

क्विंटन डी कॉक की पत्नी साशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी की एंट्री के दौरान स्मार्ट वॉच की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर साशा ने लिखा 'जब धोनी बैटिंग करने के लिए आए'

स्मार्ट वॉच पर अलर्ट आया 'लाउड एनवायरनमेंट: ध्वनि का स्तर 95 डेसिबल तक पहुंच गया है। इस स्तर पर केवल 10 मिनट अस्थायी सुनवाई हानि का कारण बन सकता है।'

95 डेसिबल की ध्वनि काफी तेज और खतरनाक मानी जाती है।

बात धोनी की पारी की करें तो उन्होंने इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स को फिनिशिंग टच देते हुए 9 गेंदों पर 3 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 28 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही सीएसके 176 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। हालांकि धोनी की पारी सीएसके के लिए काम नहीं आई और टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

177 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई। डीकॉक 54  तो राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अंत में निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: मयंक यादव जैसे स्पेशल टैलेंट के लिए bcci या lsg को क्या करना चाहिए? इयान बिशप ने बिशप ने बताया गजब का प्लान

trending

View More