LSG vs CSK: केएल राहुल ने ध्वस्त किया एमएस धोनी का धांसू रिकॉर्ड, बन गए IPL के 'नंबर वन विकेटकीपर'

LSG vs CSK: केएल राहुल ने ध्वस्त किया एमएस धोनी का धांसू रिकॉर्ड, बन गए IPL के 'नंबर वन विकेटकीपर'

5 months ago | 24 Views

केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में कमाल की पारी खेली। एलएसजी के कप्तान और विकेटकीपर राहुल ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 53 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्को ठोके। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। राहुल ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का एक धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। वह एक खास लिस्ट में नंबर वन बन गए हैं।

दरअसल, राहुल आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 25वीं बार यह कारनामा किया और धोनी को पछाड़ दिया। धोनी ने अब तक 24 मर्तबा ऐसा किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल के एलएसजी के साथी क्विंटन डिकॉक हैं, जिनके खाते में 23 पचास प्लस पारियां दर्ज हैं। आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (21) चौथे और पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (18) पांचवें नंबर पर हैं। 

आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर 

25 - केएल राहुल
24 - एमएस धोनी
23 - क्विंटन डी कॉक
21- दिनेश कार्तिक
18- रॉबिन उथप्पा

बता दें कि राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एलएसजी 177 रन का टारगेट 19 ओवर में चेज कर लिया। लखनऊ ने 8 विकेट से विजय परचम फहराया। राहुल ने डिकॉक के साथ मिलकर लखनऊ को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। डिकॉक 43 गेंदों में 54 रन जोड़ने के बाद 15वें ओवर में आउट हुए। राहुल को मथीशा पथिराना ने 18वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। निकोलस पूरन ने नाबाद 23 रन बनाए।

इससे पहले, सीएसके को 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। ओनपर रचिन रविंद्र का खाता नहीं खुला। अजिंक्य रहाणे ने 36, मोईन अली ने 30 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 17 रन निकले। रविंद्र जडेजा ने 40 गेंदों में नाबाद 57 रन जुटाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का मारा। वहीं, आठवें नंबर पर उतरने धोनी ने सीएसके को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अमह भूमिका निभाई। उन्होंने 9 गेंदों में तीन चौके और 2 छक्कों के जरिए नाबाद 28 रन बटोरे।

ये भी पढ़ें: lsg vs csk: माही का जलवा! ms dhoni की इकाना स्टेडियम में एंट्री पर स्मार्ट वॉच का अलर्ट, '10 मिनट में...'

trending

View More