LSG vs CSK: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर इस गलती के चलते लगा लाखों का जुर्माना, IPL 2024 में पहली बार हुआ ऐसा

LSG vs CSK: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर इस गलती के चलते लगा लाखों का जुर्माना, IPL 2024 में पहली बार हुआ ऐसा

5 months ago | 20 Views

LSG vs CSK IPL 2024 KL Rahul and Ruturaj Gaikwad- लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीमों के कप्तान -केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़- पर 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल 2024 में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में दोनों कप्तान पर इस तरह का जुर्माना लगाया गया हो। दोनों ही कप्तानों की इस सीजन की यह पहली गलती थी जिस वजह से इन पर यह जुर्माना लगाया गया है। अगर इस सीजन अगर वह इस गलती को दोहराते हैं तो जुर्माने की रकम बढ़ाई जाएगी, वहीं तीसरी बार ऐसा करने पर दोनों कप्तानों के एक-एक मैच का बैन झेलना पड़ सकता है।

बता दें, स्लो ओवर रेट के चलते आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दो बार और संजू सैमसन, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या 1-1 बार जुर्माना भर चुके हैं।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, "लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 34 के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद टीम के कप्तान श्री केएल राहुल पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"

वहीं प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, "चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान श्री रुतुराज गायकवाड़ पर लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 34 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, गायकवाड़ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"

बता दें, आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का यह पहला अपराध है इस वजह से दोनों कप्तानों पर सिर्फ 12-12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है, अगर टीमें सीजन में दूसरी बार ऐसी भूल करती हैं तो कप्तानों पर 12 की जगह 24-24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी दंड भुगतना पड़ेगा। दूसरी बार यह गलती करने पर दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं अगर टीमें तीसरी बार यह गलती करती हैं तो कप्तानों पर 30-30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन और टीम के बाकी खिलाड़ियों (कप्तान को छोड़कर) पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: lsg vs csk: केएल राहुल ने एमएस धोनी के सम्मान में किया ये काम, जीता करोड़ों फैंस का दिल; वीडियो वायरल

trending

View More