LIVE Streaming: एक ही समय पर खेले जाएंगे Ind vs Ban और INDw vs SLw मैच, कैसे और कहां देख पाएंगे लाइव? जानिए हर एक डिटेल

LIVE Streaming: एक ही समय पर खेले जाएंगे Ind vs Ban और INDw vs SLw मैच, कैसे और कहां देख पाएंगे लाइव? जानिए हर एक डिटेल

2 hours ago | 5 Views

Ind vs Ban and INDw vs SLw LIVE Streaming: भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए आज बड़ा ही कशमकश वाला दिन रहने वाला है, क्योंकि भारत की मेंस और वुमेंस टीम लगभग एक ही समय पर अपना मुकाबला खेलने उतरेंगी। भारत की मेंस टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी, जबकि वुमेंस टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के अपने तीसरे मैच में मोर्चा संभालेगी। ऐसे में फैंस के दिमाग में एक ही सवाल होगा कि इन दोनों मैचों को कहां लाइव देख पाएंगे और किन चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इनका जवाब आपको यहां मिल जाएगा।

दोनों मैचों की टाइमिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। टॉस इसमें साढ़े 6 बजे होगा। वहीं, इंडिया वर्सेस श्रीलंका वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच शाम को साढ़े 7 बजे शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा। ऐसे में भारत की मेंस और वुमेंस टीम के मैच एक साथ क्लेश कर रहे हैं, क्योंकि दोनों की टाइम में सिर्फ 30 मिनट का अंतर है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम आधे घंटे पहले मैदान पर उतर चुकी होगी।

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की डिटेल्स

India vs Bangladesh 2nd T20I Match LIVE Streaming की बात करें तो इसे आप जियोसिनेमा पर देख पाएंगे, क्योंकि टीम इंडिया के होम मैचों के मीडिया राइट्स जियोसिनेमा के पास हैं। वहीं, अगर आपको टीवी पर इंडिया और बांग्लादेश के टी20 मैच को लाइव देखना है तो आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

वहीं, India vs Sri Lanka Women's T20 World Cup 2024 Match LIVE Streaming की बात करें तो इसे आप हॉटस्टार पर देख पाएंगे, क्योंकि आईसीसी के मीडिया राइट्स हॉटस्टार के पास हैं। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस अहम मैच को अगर आपको टीवी पर लाइव देखना है तो आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विजिट करना होगा।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की मैच फिटनेस को लेकर सस्पेंस, पहले दो रणजी मैचों के लिए बंगाल स्क्वॉड में नाम नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More