LIVE IND W vs NZ W: जेमिमा-तेजल ने संभाली पारी, भारत का स्कोर 120 के पार
28 days ago | 5 Views
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। बैटिंग फ्रेंडली पिच पर भारत ने 91 रनों तक चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद जेमिमा रॉड्रिगेज और डेब्यूटेंट तेजल हसबनीस ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। कीवी गेंदबाजी ईडेन कार्सन ने दो विकेट चटकाए हैं। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं और क्रम से 37 और 33 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना महज पांच रन बनाकर जबकि दयालन हेमलता ने तीन ही रन बनाए।
India Women vs New Zealand Women Live UPDATE
03:10 PM: 22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने चार विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। डेब्यू मैच खेल रहीं तेजल ने 20 रन बनाए हैं, जबकि जेमिमा ने 23 रन बना लिए हैं।
02:40 PM: ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद एमेलिया केर ने यास्तिका भाटिया को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। यास्तिका अच्छे टच में नजर आ रही थीं लेकिन 37 रन बनाकर ईडेन कार्सन को कैच थमाकर आउट हो गईं।
02:38 PM: ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है। भारत ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। यास्तिका भाटिया 37 जबकि जेमिमा रॉड्रिगेज 8 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने पहले 15 ओवर में 6 से ज्यादा के रनरेट से रन बनाए हैं।
02:20 PM: भारत को तीसरा झटका हेमलता के रूप में लगा, ईडेन कार्सन ने हेमलता को आउट किया। भारत ने 10.5 ओवर में 71 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया। हेमलता तीन रन बनाकर आउट हुईं।
02:10 PM: भारत को शेफाली वर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। शेफाली 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर ईडेन कार्सन का शिकार बनीं। भारत ने 6.3 ओवर में 49 रनों पर यह विकेट गंवाया।
01:40 PM: भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है। कप्तान मंधाना पांच रन बनाकर जेस केर का शिकार बनीं। भारत को 12 रनों पर पहला झटका लगा।
12:40 PM: भारतीय प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, जेमिमाह रॉड्रेगेज, दीप्ति शर्मा, तेजल हसबनीस, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, साइमा ठाकुर, रेणुका ठाकुर सिंह।
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, लॉरेन डाउन, जेस केर, मोली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन।
12:35 PM: भारत की ओर से तेजल हसबनीस और साइमा ठाकुर डेब्यू कर रही हैं।
12:35 PM: बीसीसीआई ने कहा कि हरमनप्रीत कौर को निगल है और इसलिए उन्हें पहले वनडे मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह मंधाना टीम की अगुवाई कर रही हैं।
12:30 PM: हरनमप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की अगुवाई कर रही हैं और टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट, आर अश्विन पहुंचे किस नंबर पर?