संजू सैमसन के बैट से विलेज क्रिकेट खेल रहे कुमार संगाकारा, चहल से मांगे पैड, भारतीय क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

संजू सैमसन के बैट से विलेज क्रिकेट खेल रहे कुमार संगाकारा, चहल से मांगे पैड, भारतीय क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

3 months ago | 29 Views

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगाकारा ने सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में बताया है कि वह इंग्लैंड में विलेज क्रिकेट खेलने के दौरान उनके बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस पर भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने रिएक्ट किया है। सैमसन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजस्थान रॉयल्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संगाकारा कह रहे हैं कि वह यूके में विलेज क्रिकेट सैमसन के बल्ले से खेल रहे हैं। श्रीलंका के दिग्गज ने युजवेंद्र चहल से भी कुछ क्रिकेट किट की मांग की है, जोकि उन्होंने देना का वादा किया था।

संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ''मेरे गांव के क्रिकेट में, मेरे पास संजू के दो बल्ले हैं। उन्होंने बहुत दयालुता दिखाते हुए मुझे अपने दो बल्ले दिए, क्योंकि मेरे पास उनसे जुड़ी कोई यादगार चीज नहीं है। घर पर कोई बल्ला नहीं था, कुछ भी नहीं। युजी (युजवेंद्र चहल) अगर तुम ये देख रहे हो, तुम्हे याद होगा कि तुमने मुझे कुछ किट देने का वादा किया था। इसलिए याद रखो। मैं उसका भी इंतजार कर रहा हूं।''

कुमार संगाकार को अपने बल्ले से खेलता देख संजू खुशी से झूम उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''कुमार संगाकार मेरे बल्ले से खेल रहे हैं, हाहाहा... ये सपना है।'' संजू और संगाकारा की जोड़ी ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को दूसरे प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जहां टीम को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा। संजू ने इस सीजन 16 मैचों में 531 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे। 

भारत के इन दो खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, गौतम गंभीर के हैं काफी करीब, बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बताया

संजू सैमसन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी जगह बनाने में कामयाब हुए। वह विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। संजू सैमसन जिम्बाब्वे के दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने दो पारियों में नाबाद 12 और 58 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर कपिल देव क्या बोले, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दिया खास मैसेज

#     

trending

View More