
चैंपियंस ट्रॉफी में PAK के खिलाफ कुलदीप की खास उपलब्धि, खाते में 300 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
26 days ago | 5 Views
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। इस मैच में कुलदीप यादव ने एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है। कुलदीप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने 300 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ ओवरों में 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब कुलदीप यादव के कुल 161 मैचों में 300 विकेट पूरे हो चुके हैं।
खाते में थे 300 विकेट
कुलदीप यादव जब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पहुंचे थे तो उनके खाते में कुल 299 विकेट थे। कुलदीप ने 22.50 के औसत से यह विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर छह विकेट का था। इसके अलावा कुलदीप ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट आठ बार लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप को कोई सफलता नहीं मिली थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद उनके इंटरनेशनल विकेटों का आंकड़ा 302 पर पहुंच चुका है।
गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन
गौरतलब है कि अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिये सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) कुछ देर टिककर खेल सके। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट; पाकिस्तान बाहर!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!