कुलदीप यादव ने खोले बड़े राज, कहा- पिछले दो साल से वीडियो देखना बंद कर दिया

कुलदीप यादव ने खोले बड़े राज, कहा- पिछले दो साल से वीडियो देखना बंद कर दिया

5 months ago | 22 Views

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। कुलदीप ने 4 मैच में 6 विकेट चटकाए हैं और काफी किफायती गेंदबाजी भी की है। चोट के कारण जारी सीजन में कुलदीप कुछ मैचों से बाहर भी रहे हैं लेकिन जब भी मौका मिला है, उन्होंने टीम को निराश नहीं किया है। कुलदीप ने बताया है कि वह अब बल्लेबाजों के बैटिंग के वीडियो नहीं देखते हैं बल्कि अपने स्किल पर ज्यादा भरोसा करते हैं। 

कुलदीप यादव ने जियो सिनेमा पर खुलासा किया है कि इस टूर्नामेंट में उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा रहा है। लेग स्पिनर कुलदीप ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर दिल्ली के लिए काफी गेंदबाजी की है। कुलदीप ने जियो सिनेमा पर कहा, ''हमने अब एक साथ काफी लंबे समय खेल लिया है। हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है कि हमें क्या करने की जरूरत है। हमारा रोल काफी अलग है लेकिन हम दोनों जानते हैं कि विकेट लेना काफी महत्वपूर्ण है। उसका जॉब रनों की गति पर अंकुश लगाना है, जिससे मुझे विकेट लेने की आजादी मिलती है। लेकिन उस दौरान मेरा ध्यान बेहतर लाइन पर गेंदबाजी करने पर भी रहता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं अब बल्लेबाजों को नहीं देखता, अब दो साल हो गए हैं। मैंने वीडियो देखना भी बंद कर दिया है। शायद यह मेरे आत्मविश्वास के कारण है। वे कहते हैं कि जब आपका आत्मविश्वास ऊंचा होता है तो आप यह नहीं सोचते कि हर बल्लेबाज कैसा खेलता है। आपको बस गेंद अपने हाथ में लेनी होती है और आपको पता होता है कि किस तरह की गेंदबाजी की जरूरत है। मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं और मुझे अपने कौशल पर पूरा भरोसा है।''

ये भी पढ़ें: pak vs nz: बाबर आजम के निशाने पर विराट कोहली का एक और महारिकॉर्ड, लेकिन कांटों भरी है राह


trending

View More