कुलदीप यादव ने जबरदस्ती ऋषभ पंत से करवाया DRS कॉल, और मिल गया जोस बटलर का विकेट

कुलदीप यादव ने जबरदस्ती ऋषभ पंत से करवाया DRS कॉल, और मिल गया जोस बटलर का विकेट

6 months ago | 23 Views

क्रिकेट के खेल में अक्सर देखा जाता है कि गेंदबाज अपने कप्तान को इस बात के लिए मनाते हैं कि वे उनकी अपील पर DRS (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) कॉल लें, ताकि थर्ड अंपायर रिव्यू करे और आउट और नॉट आउट का फैसला करे। हालांकि, आईपीएल 2024 के 9वें मैच में कुछ और ही देखने को मिला, जब गेंदबाज ने कप्तान से जबरदस्ती डीआरएस कॉल करवाया। यहां तक गेंदबाज को सफलता भी मिली। 

दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 9वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स थी। राजस्थान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और आठवां ओवर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव लेकर आए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहली गेंद फेंकी, जिस पर रियान पराग ने एक रन ले लिया, लेकिन अगली गेंद पर जो हुआ, वह देखने लायक था। 

कुलदीप यादव ने अगली गेंद जोस बटलर के लिए फेंकी, लेकिन बटलर ने रिवर्स स्वीप खेलने की प्रयास किया। हालांकि, इसमें वे फेल रहे और एक जोरदार अपील lbw के लिए कुलदीप यादव और विकेट के पीछे खड़े कप्तान ऋषभ पंत ने की, लेकिन अंपायर पर इसका कोई असर नहीं दिखा। अंपायर को लगा होगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है, लेकिन असल सच्चाई डीआरएस में पता लगी, जो जबरदस्ती कुलदीप ने दिलवाया। यहां देखें वीडियो 

कुलदीप यादव अपील करने के बाद सीधे कप्तान ऋषभ पंत के पास पहुंचे और उनके ग्लव्स पकड़कर DRS कॉल का इशारा करने को कहा। कप्तान ने बिना किसी देरी के 15 सेकेंड के टाइमर में दूसरे ही सेंकेड में DRS का इशारा किया और जल्द ही थर्ड अंपायर ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। जोस बटलर का विकेट कुलदीप यादव को मिला, क्योंकि गेंद लाइन में थी, इम्पैक्ट भी स्टंप्स पर था और हिटिंग भी स्टंप्स पर थी।   

ये भी पढ़ें: 'एमएस धोनी अब बूढ़े हो रहे हैं...', वीरेंद्र सहवाग ने अजिंक्य रहाणे को msd से फिट खिलाड़ी बताया


trending

View More