
क्रुणाल पांड्या खा गए थे गच्चा, अब साई किशोर ने बताया कैरम बॉल का राज
10 days ago | 5 Views
गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स का मैच। पहले बैटिंग कर रही थी आरसीबी। स्कोरबोर्ड पर टंगे थे 104 रन और तबतक 5 विकेट गिर चुके थे। गुजरात के साई किशोर का ओवर चल रहा था। सामने थे क्रुणाल पांड्या । पारी की 86वीं गेद। साई किशोर के कैरम बॉल ने पांड्या को हैरान कर दिया। टप्पा खाने के बाद गेंद एकदम सीधी रही। बल्लेबाज गच्चा खा गए। खेलना चाहते थे लेग साइड में लेकिन गेंद पहुंच गई सीधे गेंदबाज साई किशोर के हाथों में। क्रुणाल पांड्या आउट हो चुके थे। अब साई किशोर ने खुलासा किया है कि कैरम बॉल पर वह लंबे समय से काम कर रहे थे लेकिन इस्तेमाल पहली बार किया था।
अब गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को गच्चा देने के लिए तैयार हैं। वह इस पर पिछले तीन-चार वर्षो से काम कर रहे थे।
किशोर ने बुधवार को गुजरात टाइटंस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आसान जीत के दौरान अपनी कैरम बॉल से क्रुणाल पंड्या को हैरान कर दिया था। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या और जीतेश शर्मा उनके शिकार बने।
इस 28 वर्षीय स्पिनर ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह पिछले कुछ सत्र से कैरम बॉल पर काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के मैच में अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया था।
किशोर ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा, ‘टी20 क्रिकेट में प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको हमेशा अपने खेल में कुछ नया जोड़ना होगा। मैं पिछले तीन-चार वर्षो से इसका अभ्यास कर रहा था लेकिन मैंने कहीं भी इसका उपयोग नहीं किया था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल में इसका उपयोग करने को लेकर आश्वस्त था और मैंने खुद पर भरोसा बनाए रखा।’
ये भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने खोला IPL में अपनी सफलता का राज, बताया कैसे मचा रहे हैं तबाही