कोहली के 'घाव' को 8वीं बार कुरेदा गया, मैदान पर यूं निकाला गुस्सा; रबाडा जैसी कहानी बोलैंड ने भी लिखी

कोहली के 'घाव' को 8वीं बार कुरेदा गया, मैदान पर यूं निकाला गुस्सा; रबाडा जैसी कहानी बोलैंड ने भी लिखी

2 days ago | 5 Views

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा। वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में छाप नहीं छोड़ सके। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में शतक जरूर जड़ा लेकिन निरंतरता बरकार नहीं रख सके। वह 9 पारियों में 23.75 की औसत से कुल 190 रन ही बना सके। कोहली को सीरीज में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर हुई। वह एक-दो नहीं बल्कि आठ बार एक ही तरह के जाल में फंसे। कोहली का यह 'घाव' बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भी कुरेदा गया। वह सिडनी में ऑफ स्टंप वाली समस्या से उबर नहीं पाए।

कोहली को सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पहली पारी में 69 गेंदो में 17 जबकि दूसरी पारी में 12 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर स्लिप में कैच थमाया। कोहली ने जब शनिवार को स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दिया तो वह खुद पर गुस्से होते नजर आए। उन्होंने मैदान पर ही अपनी झल्लाहट का इजहार किया। उनका वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा। कोहली के आउट होने के इस पैटर्न ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रखी है। वह लगातार आलोचकों के निशाने पर भी हैं। बोलैंड ने कगिसो रबाडा और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसी कहानी बोलैंड ने लिखी है।

दरअसल, बोलैंड टेस्ट में कोहली को पांच बार आउट करने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में साउथ अफ्रीका के रबाडा, इंग्लैंड के पूर्व पेसर ब्रॉड, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं। बोलैंड ने कोहली को पांच में से चार बार मौजूदा सीरीज में अपना शिकार बनाया। कोहली को टेस्ट में सबसे अधिक मर्तबा आउट करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के नाम दर्ज है। दोनों ने कोहली को सात-सात बार अपने नाम जाल में फंसाया है। मोईन अली, मिचेल स्टार्क और बेन स्टोक्स ने कोहली को 6-6 मर्तबा पवेलियन भेजा।

भारतीय टीम की सिडनी टेस्ट में हालत खस्ता है। भारत ने शनिवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट गंवाकर 141 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 33 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने 22, केएल राहुल और शुभमन गिल ने 13-13 रनों का योगदान दिया। नीतीश कुमार रेड्डी (4) का बल्ला भी नहीं चला। बोलैंड अभी तक चार विकाट निकाल चुके हैं। भारत के 185 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी थी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है।

ये भी पढ़ें: सिडनी में ऋषभ 'पंती' का जवाब नहीं, 29 गेंदों में फिफ्टी जड़कर रचा नया कीर्तिमान, टूटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More