BGT से पहले कोहली की फॉर्म दे रही टेंशन...क्यों पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर ने कही खरी-खरी?
24 days ago | 5 Views
पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले विराट कोहली की फॉर्म को चिंता का विषय करार दिया। कोहली ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कोई खास धमाल नहीं मचाया है। वह इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज के दो मैचों में केवल 88 रन जोड़ पाए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ चुकी है। न्यूजीलैंड के बाद भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उतरना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स के 'फॉलो द ब्लूज' शो में कहा, "सौ फीसदी। अगर आप 2018 सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखें तो एक तरफ उन्होंने बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखाई और दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला। अब हम दोनों का कॉम्बिनेशन मिस कर रहे हैं, जो आक्रामकता के साथ सावधानी बरतते थे।" बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 सीरीज के दौरान 40.28 की औसत से 282 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा 74.42 की औसत से 521 रन जोड़े। पुजारा तब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। पुजारा जून 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
पूर्व सिलेक्टर ने कहा, ''एक तरफ पुजारा मजबूती से खेल रहे थे और दूसरी तरफ विराट ने आक्रामकता दिखाई। विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने सभी को प्रेरित किया। इसलिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का फॉर्म निश्चित रूप से चिंता का विषय है, वो भी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और पॉइंट सिस्टम के साथ।" उन्होंने कहा, "विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे की जिस तरह शुरुआत करेंगे, वो अहम रहेगा। उन्होंने भले ही यहां (भारत में) रन नहीं बनाए लेकिन विराट कोहली बड़ी टीमों के खिलाफ और बड़े मौकों पर निश्चित रूप से चमकते हैं।"
वहीं, भारत के पूर्व स्पिनर और पूर्व सिलेक्टर सुनील जोशी ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की काबिलियत पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं के लिए कोहली का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फिलहाल शीर्ष पर काबिज है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हार के बाद भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 25 मैचों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रैडमैन से आगे निकलने के बाद अग्नि चोपड़ा का एक और कमाल, लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराटकोहली # क्रिकेट