कोहली ने बटर चिकन कंट्रोल किया मगर ये चीज क्यों नहीं…पाकिस्तानी दिग्गज ने कर डाली अजीब तुलना

कोहली ने बटर चिकन कंट्रोल किया मगर ये चीज क्यों नहीं…पाकिस्तानी दिग्गज ने कर डाली अजीब तुलना

1 day ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत की हार के साथ-साथ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन की भी जमकर चर्चा हो रही है। कोहली की ऑफ-साइड कमजोरी ने सभी को हैरत में डाल दिया है, जिसका कंगारुओं ने खूब फायदा उठाया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कोहली के बार-बार ऑफ स्टंप पर आउट होने को लेकर अजीब तुलना कर डाली है। उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे एक फनी मैसेज का जिक्र किया। बासित का कहना है कि कोहली ने बटर चिकन कंट्रोल किया मगर ये दिक्कत क्यों कंट्रोल नहीं हो रही? कोहली एक समय जंक फूड के बेहद शौकीन थे। हालांकि, उन्होंने डाइट पर काफी कंट्रोल किया और जबर्दस्त फिटनेस हासिल की।

दरअसल, बासित से उनके यूट्यूब चैनल पर एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या 36 वर्षीय विराट कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए? जवाब में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''विराट को जरूर खेलना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं है। वह फिट है। रोहित शर्मा के साथ फिटनेस का मसला है। रोहित खराब फिटनेस के कारण परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, विराट फिट हैं। हां, यह जरूर हो सकता है कि वह नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने लगें। जिस तरह बाबर आजम नंबर तीन पर आए, विराट पांच पर जा सकते हैं।'' कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर चार पर बैटिंग कर रहे हैं।

बासित ने आगे कहा, ''मेरे एक दोस्त ने फनी मैसेज भेजा कि विराट ने 10 साल से बटर चिकन नहीं खाया है। विराट ने अपने आपको बटर चिकन खाने में कंट्रोल किया हुआ है लेकिन वह ऑफ स्टंप की बॉल को छेड़ने में कंट्रोल नहीं कर पाया। यह आजकल पाकिस्तान में चल रहा है। यह मजाक है, सीरियस मत लेना।'' बता दें कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। वह आठ बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट हुए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन निरंतरता बरकरार नहीं रख सके।

ये भी पढ़ें: क्या यशस्वी जायसवाल को मिलेगा ये 'डबल इनाम'? निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी, जल्द खत्म होगा सस्पेंस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More