ICC रैंकिंग में कोहली-रोहित का जलवा हुआ खत्म, खराब फॉर्म से हुआ भारी नुकसान
8 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। रोहित की टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहलीने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 36 और पांच रन बनाए। कोहली को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है। वह 633 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने पिछली 19 पारियों में 417 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और अर्धशतक लगाया है।
दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है। रोहित बल्लेबाजी की रैंकिंग में 40वें पायदान पर खिसक गए हैं। उनके नाम 560 रेटिंग हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। वह लगातार पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटे हैं।
मेलबर्न टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चौथे मैच में लगातार पारियों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 82 और 84 रन की पारी खेली।
स्टीव स्मिथ ने भी मेलबर्न में सीरीज का दूसरा शतक जड़कर तीन पायदान की छलांग लगाई है। स्मिथ फिलहाल 763 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 895 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: दर्द से जूझ रहे स्टार्क सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? सामने आई अंदर की बात, दूसरा ऑप्शन भी रेडी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन