कोहली-रोहित को दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए, गावस्कर, मांजेरकर के बाद रैना ने भी उठाए सवाल

कोहली-रोहित को दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए, गावस्कर, मांजेरकर के बाद रैना ने भी उठाए सवाल

2 months ago | 25 Views

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद कई रिपोर्ट सामने आई थी कि रोहित और कोहली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने लाल गेंद टूर्नामेंट के लिए चार टीमों में से किसी में भी इन दिग्गजों को शामिल नहीं किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं होने पर पूर्व क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्हें लाल गेंद वाले टूर्नामेंट में शामिल होना चाहिए था, जिससे उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में काफी मदद मिलती।

सुरेश रैना भी इन दिग्गजों की बात से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा है कि आईपीएल समाप्त होने के बाद से टीम ने कोई लाल गेंद वाला क्रिकेट नहीं खेला है। सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ''हां, उनको खेलना चाहिए। आप देखिए हमने आईपीएल के खत्म होने के बाद रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। हम एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें 4 दिवसीय क्रिकेट खेलना होगा और इस बात की आदत डालनी होगी कि चौथे दिन विकेट कैसा व्यवहार करेगा। मुझे लगता है कि वे इतने परिपक्व हो चुके हैं कि 4-5 दिनों के लिए फिर से इकट्ठा होंगे और अभ्यास करना शुरू करेंगे। कभी-कभी, परिवार के साथ समय बिताना भी महत्वपूर्ण होता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन जब वे कानपुर में खेलेंगे, जहां अक्टूबर में विकेट सख्त होगा और ज्यादा स्पिन नहीं होगी, क्योंकि ओस होगी। मैदान गंगा नदी के पास है और इसलिए सुबह ठंडी होगी। भारतीय टीम बहुत मजबूत है। हालांकि, हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने हाल ही में रावलपिंडी में पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया है। उम्मीद है कि हमें कुछ अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।''

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए कुछ दिन में स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के इन टेस्ट रिकॉर्ड्स से कितना दूर हैं रूट? पिछले चार सालों में मचाई तबाही #     

trending

View More