सरफराज खान से चिढ़े कीवी बल्लेबाजों ने अंपायर से की शिकायत, मामले को रोहित-कोहली ने संभाला

सरफराज खान से चिढ़े कीवी बल्लेबाजों ने अंपायर से की शिकायत, मामले को रोहित-कोहली ने संभाला

14 days ago | 5 Views

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही सरफराज खान की शिकायत कीवी बल्लेबाजों ने फील्ड अंपायर से की, क्योंकि वह लगातार बल्लेबाजों को डिस्टर्ब कर रहे थे। जिसके कारण अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रोहित शर्मा और सरफराज को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान विराट कोहली भी मौजूद रहे। अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों से इस मामले पर काफी देर तक बात भी की।

भारतीय टीम के फील्डर सरफराज खान तीसरे मैच के दौरान शार्ट लेग/सिली पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए दिखे। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल और विल यंग से लगातार बातचीत करते हुए नजर आए। इससे कीवी बल्लेबाज काफी चिढ़ गए और अंपायर से शिकायत की। ये घटना न्यूजीलैंड की पारी के 32वें ओवर में हुई। अंपायरों ने रोहित शर्मा और सरफराज दोनों को मैदान पर बुलाया और उनसे गंभीर बातचीत करते हुए देखा गया।

विराट कोहली भी रोहित शर्मा के साथ अंपायर से बातचीत करते दिखे। कमेंटेटर ने ऑन एयर बताया कि डेरिल मिचेल ने अंपायर से शिकायत की थी कि उन्हें सरफराज की बातों से परेशानी हो रही है। हालांकि बाद में रोहित ने मिचेल से भी बात की और मामला यही खत्म हो गया।

वानखेड़े स्‍टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी तथा टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को एकादश में शामिल किया गया हैं। वहीं भारतीय टीम एक बदलाव है जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का एकादश में जगह दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में रोहित सेना से नहीं भिड़ेगी ऋतुराज बिग्रेड, BCCI ने इस वजह से रद्द किया इंट्रा स्क्वॉड मैच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड    

trending

View More