भारतीय स्पिनर्स के सामने नहीं चला कीवी बल्लेबाज का हथियार, कैसे टॉम लैथम हुए फ्लॉप

भारतीय स्पिनर्स के सामने नहीं चला कीवी बल्लेबाज का हथियार, कैसे टॉम लैथम हुए फ्लॉप

1 month ago | 5 Views

IND vs NZ Final: भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट एक अहम हथियार माना जाता है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का यह दांव उलटा पड़ गया। न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे फाइनल में कीवी बल्लेबाज इस शॉट से बचते नजर आए। आलम यह रहा कि टॉम लैथम ने जैसे ही स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की वह रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए। इससे पहले टॉम लैथम भारतीय टीम के खिलाफ स्वीप शॉट का इस्तेमाल बखूबी करते आ रहे थे। यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान में खेले गए मैचों में भी टॉम लैथम ने स्वीप शॉट खेलते हुए खूब रन बनाए थे। लेकिन दुबई के मैदान पर उनका यह शॉट खतरनाक साबित हुआ।

स्वीप का अच्छा इस्तेमाल
टॉम लैथम भारत के खिलाफ स्वीप शॉट का काफी अच्छे से करते रहे हैं। जनवरी 2023 से अभी तक लैथम ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ 141 बार स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस शॉट पर 71 के औसत से 151 रन बनाए थे। लेकिन पिछले दो मैचों में लैथम का यह दांव पूरी तरह से फेल नजर आया। चैंपियंस ट्रॉफी के इन दो मैचों में इस कीवी बल्लेबाज ने पांच बार स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान वह सिर्फ तीन रन ही बना सके और दो बार आउट हुए। दोनों ही बार रविंद्र जडेजा ने उनका शिकार किया।

पहले बैटिंग कर रही कीवी टीम
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सैंटनर ने कहा कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो सकती है। ऐसे में उनकी टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी। कीवी टीम में एक बदलाव है मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर नेथन स्मिथ को एकादश में जगह दी गई है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें बाद में बल्लेबाजी करने से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भी उनकी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था।

ये भी पढ़ें: कुलदीप को फिर पड़ गई डांट, स्टंप माइक में कैद हुई कप्तान रोहित शर्मा की फटकार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रविंद्र जडेजा     # विकेट    

trending

View More