कीरोल पोलार्ड ने द हंड्रेड में मचाया गदर, राशिद खान के ओवर में ठोक दिए लगातार 5 छक्के

कीरोल पोलार्ड ने द हंड्रेड में मचाया गदर, राशिद खान के ओवर में ठोक दिए लगातार 5 छक्के

1 month ago | 17 Views

वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने शनिवार को द हंड्रेड के एक मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के एक ही सेट में लगातार पांच छक्के जड़ दिए। कीरोन पोलार्ड ने ट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउदर्न ब्रेव गेम के दौरान राशिद के ओवर में तबाही मचाई। हंड्रेड के एक सेट में पांच गेंदें होती हैं और इन सभी पर पोलार्ड ने छक्के जड़े। पोलार्ड ने मैच में धीमी शुरुआत की थी और एक समय वह 14 गेंद में 6 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने राशिद खान के एक सेट में 30 रन बटोरे। 

कीरोन पोलार्ड 23 गेंद में 45 रन बनाकर रन आउट हुए। लेकिन क्रिस जॉर्डन ने धैर्य बनाए रखा और मैच की अंतिम गेंद से पहले चौका लगाकर ब्रेव को जीत दिला दी। ट्रेंट रॉकेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में साउथर्न ब्रेव के खिलाफ 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में साउथर्न के सलामी बल्लेबाज एलेक्स डेविस और जेम्स विंस ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। एलेक्स 19 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। एंड्रे फ्लेचर एक रन ही बना सके। ल्यू, इवांस सस्ते में पवेलियन लौट गए। कप्तान जेम्स विंस 26 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए।

अकील होसेन को कुक ने आउट किया। इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंद में 45 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हालांकि वह 118 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद जार्डन ने टीम को जीत दिलाई। ट्रेंट की ओर से जॉन टर्नर ने तीन विकेट चटकाए। राशिद ने 20 गेंद में 40 रन दिए और एक विकेट लिया। सैम कुक ने दो विकेट चटकाए।

इससे पहले ट्रेंट रॉकेट्स को टॉम बैंटन और लिथ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। बैंटन 30 और लिथ 16 रन बनाकर आउट हुए। रॉकेट्स के दोनों विकेट एक ही स्कोर पर गिरे। हेल्स 15 और रूट 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ग्रेगोरी ने 19 और पॉवेल ने 16 रन बनाए। राशिद खान 5 और वुड बिना खाता खोले आउट हुए। साउथर्न की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन, जोफ्रा और ब्रिग्स ने 2-2 विकेट लिए। साउथर्न ब्रेव ने ये मैच 2 विकेट से जीता।

ये भी पढ़ें: उस सीरीज में बहुत दिल टूटा...राहुल द्रविड़ का हैरतअंगेज खुलासा, ये था बतौर इंडिया हेड कोच सबसे मुश्किल वक्त

#     

trending

View More