किंग की मौत हो चुकी है...कोहली को लेकर ये क्या बोल गया पूर्व कंगारू क्रिकेटर? बुमराह का पढ़ा कसीदा
2 days ago | 5 Views
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने दुनियाभर में अपने बल्ले से धाक जमाई है। वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने कर चुके हैं। हालांकि, कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुराने अवतार में नजर नहीं आ रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जरूर लगाया लेकिन फिर लय से भट गए। वह ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर जूझ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को चौथे टेस्ट के आखिरी दिन भी अपना विकेट ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर गंवाया। मिचेल स्टार्क ने कोहली को स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। वह 29 गेंदों में केवल 5 रन ही बना सके।
कोहली के आउट होने के बाद एसईएन क्रिकेट पर कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने अजीब और विवादित कमेंट किया। उन्होंने कहा कि किंग की मौत हो चुकी है। बता दें कि विराट ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फैंस के बीच 'किंग कोहली' का खिताब हासिल किया है। हालांकि, कैटिच को लगता है कि कोहली का समय खत्म हो गया है। उन्होंने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज का कसीदा पढ़ते हुए उन्हें 'नया किंग' करार दिया। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से कंगारुओं की नाक में दम कर रखा है। वह सीरीज में अभी तक 30 विकेट निकाल चुके हैं।
पूर्व कंगारू क्रिकेटर कैटिच ने कमेंट्री के दौरान कहा कि किंग की मौत हो चुकी है। वह लय से भट गए हैं। अब किंग बुमराह ने जिम्मेदारी संभाल ली है। कोहली खुद से निराश दिख रहे हैं। यह उनके लिए अहम पारी थी। वह रन नहीं बना पाए और भारत का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट है। पांचवें दिन लंच का समय है। ऑस्ट्रेलिया इस सिचुएशन से खुश होगा। बता दें कि भारत की दूसरी पारी महज 155 रनों पर सिमट गई। भारत ने मेलबर्न में 340 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रनों से हार झेली। भारत ने दो घंटों में सात विकेट गंवाए। यशस्वी जायसवाल (84) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
कोहली ने मौजूदा सीरीज में सात पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं। वह सीरीज में चार बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हो चुके हैं। पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। उन्होंने सीरीज में अब तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: कोहली कितने साल और खेलेंगे, रोहित कब लेंगे फैसला? रिटायरमेंट की अटकलों पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # मिचेलस्टार्क # उस्मानख्वाजा