सुरक्षाकर्मियों के रोके भी नहीं रुके खुशदिल शाह, पाकिस्तानी क्रिकेटर का न्यूजीलैंड में दर्शकों से पंगा

सुरक्षाकर्मियों के रोके भी नहीं रुके खुशदिल शाह, पाकिस्तानी क्रिकेटर का न्यूजीलैंड में दर्शकों से पंगा

4 days ago | 5 Views

पाकिस्तान की टीम आज न्यूजीलैंड के साथ तीसरा वनडे खेल रही है। यहां से पाकिस्तान के क्रिकेटर खुशदिल शाह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में खुशदिल शाह दर्शकों से उलझते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और कुछ सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन खुशदिल शाह उनके रोकने से भी नहीं रुक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मैदान में मौजूद दर्शकों ने कुछ टिप्पणी की थी। इसके बाद खुशदिल शाह खुद को रोक नहीं पाए और दर्शकों से उलझ गए।

बता दें कि इससे पहले भी खुशदिल शाह के साथ न्यूजीलैंड में मसला हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सिरीज के दौरान उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। तब खुशदिल शाह ने बल्लेबाजी करते वक्त कीवी गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मारी थी। उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे।

तीसरे वनडे का नहीं थे हिस्सा
तीसरे वनडे में खुशदिल शाह को खेलने का मौका नहीं मिला था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यह मैच 42-42 ओवरों का खेला गया। न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 264 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने 43 रन से मैच जीता और सिरीज पर भी कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ब्रैसवेल ने 59 रन बनाए और 39 रन देकर एक विकेट लिया। बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया। उन्होंने 10 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: मैं एमएस धोनी को अपना क्रिकेटिंग फादर मानता हूं...CSK के इस प्लेयर ने दिल खोलकर की माही की तारीफ

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# खुशदिलशाह     # पाकिस्तान    

trending

View More