'खा ले मां कसम', ऋषभ पंत और कुलदीप के बीच हुई मजेदार बातचीत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
3 months ago | 29 Views
ऋषभ पंत (61) और सरफराज खान (46) की संघर्षपूर्ण पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया बी ने रविवार को दलीप ट्रॉफी के चौथे और आखिरी दिन इंडिया ए टीम को 198 के स्कोर पर ढ़ेर कर 76 रन से मुकाबला जीत लिया है। दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को इंडिया ए और बी के बीच हुए मैच के दौरान ऋषभ पंत का मजाकिया रूप देखने को मिला। वह कुलदीप यादव से जल्दी आउट होने के लिए कह रहे थे। इन दोनों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंडिया ए की पारी के दौरान टीम ने एक समय 6 विकेट गंवा दिए थे और मैच हारने के करीब थी। इस दौरान राहुल के साथ मिलकर कुलदीप पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत बार-बार कुलदीप को परेशान कर रहे थे और जल्दी आउट होने की सलाह दे रहे थे।
ऋषभ पंत ने स्टंप के पीछे से कहा, ''इसको एक रन लेने दे, इसके लिए बहुत तगड़ा प्लान बनाया है, कुलदीप ने जवाब दिया, ''ठीक है यार, क्यूं परेशान हो रहा है।'' पंत ने फिर कहा, ''फिर आउट हो ना जल्दी।'' इस दौरान दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में ऋषभ पंत ने कहा, ''सब ऊपर रहना एक रन के लिए सारे।'' कुलदीप ने कहा, ''मैं नहीं लूंगा।'' इस पर पंत ने कहा, ''खा ले मां कसम नहीं लेगा।''
इंडिया ए ने कल के दो विकेट पर 27 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया था कि 13वें ओवर में नवदीप सैनी ने इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल (21) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इंडिया ए को ध्रुव जुरेल (शून्य) और तनुष कोटियान (शून्य) के दो और झटके लगे। इस दौरान के एल राहुल एक छोर थामे रहे। राहुल ने (57) रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। शिवम दुबे (14), कुलदीप यादव (14), आवेश खान (3) और आकाश दीप (43) रन बनाकर आउट हुए।
खलील अहमद (4) रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया बी के गेंदबाजों के आगे इंडिया ए के एल राहुल और अकाश दीप के अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। इंडिया ए की पारी 53 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। यश दयाल ने तीन विकेट लिए। मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को दो-दो विकेट मिले। वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चेन्नई में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !