केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच को घोषित किया 'गेंदबाजों का कब्रिस्तान', पाकिस्तान की हुई फजीहत

केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच को घोषित किया 'गेंदबाजों का कब्रिस्तान', पाकिस्तान की हुई फजीहत

1 hour ago | 5 Views

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोड़ की तरह सपाट पाकिस्तानी पिचों पर एक बार फिर गेंदबाजों धज्जियां उड़ी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम कप्तान शान मसूद और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के शतकों के दम पर 300 से करीब रन बना चुकी है। दिन का खेल खत्म होते-होते उम्मीद है कि पाकिस्तान 350 रन का आंकड़ा भी छू लेगा। गेंदबाजों को यहां किसी तरह की कोई मदद मिलती हुई नहीं दिख रही है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच को ‘गेंदबाजों का कब्रिस्तान’ ही घोषित कर दिया है।

मुल्तान टेस्ट में गेंदबाजों को यूं संघर्ष करता हुआ देख केविन पीटरसन ने एक्स पर लिखा, “मुल्तान का वह विकेट - गेंदबाजों का कब्रिस्तान है!”

केविन पीटरसन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजन ने मुल्तान की पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब उदहारण बताया तो वहीं एक यूजन ने समय की बर्बादी करार दिया। वहीं एक भारतीय यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि नितिन गडकरी इस मुल्तान पिच के क्यूरेटर हैं।

बता दें, सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ते हुए 102 रनों की पारी खेली। वहीं 4 साल का सूखा खत्म करते हुए शान मसूद ने भी 100 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 151 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: मुल्तान में मचाया गदर फिर भी शान मसूद-शफीक से नहीं टूटा सचिन-सहवाग का धांसू रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More