एमएस धोनी के अंदाज में केदार जाधव ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, ऐलान कर सबको चौंकाया

एमएस धोनी के अंदाज में केदार जाधव ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, ऐलान कर सबको चौंकाया

4 months ago | 26 Views

टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर रहे केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। केदार जाधव ने एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए 80 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। केदार जाधव ने संन्यास लेने का ऐलान जिस तरह से किया, उससे हर किसी को एमएस धोनी का रिटायरमेंट याद आ गया। एमएस धोनी के काफी बड़े प्रशंसक करे केदार जाधव ने एकदम धोनी के अंदाज में ही क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की, उसकी लैंग्वेज एमएस धोनी की रिटायरमेंट वाली पोस्ट जैसी ही है। एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। धोनी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा था 'शुक्रिया इस सफर में आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए। 1929 से मुझे रिटायर्ड समझिए।' धोनी की ही तरह केदार जाधव ने भी सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया।

धोनी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसके साथ गाना चुना था, मैं पल दो पल का शायर हूं... और केदार जाधव ने गाना चुना है, जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं... केदार जाधव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पूरे करियर में आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी को शुक्रिया, 1500 से मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर्ड समझिए।'

केदार जाधव ने 2014 से लेकर 2020 के बीच भारत के लिए कुल 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 39 साल के केदार जाधव ने 1389 वनडे जबकि 122 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में केदार जाधव ने 27 विकेट भी चटकाए हैं। केदार जाधव के नाम पर दो वनडे इंटरनेशनल शतक भी दर्ज हैं, जबकि उन्होंने छह वनडे जबकि एक टी20 इंटरनेशनल पचासा भी ठोका है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्या का गेंदबाजी ना करना, हमें हैंडीकैप बनाता है, पूर्व ऑलराउंडर का दावा

trending

View More