
Karnataka vs Vidarbha Final Live Streaming: हॉटस्टार नहीं, यहां बिल्कुल फ्री में देखें KAR vs VID फाइनल लाइव
2 months ago | 5 Views
Karnataka vs Vidarbha Final Live Streaming- विजय हजारे ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले का मंच सज चुका है। चार बार की चैंपियन कर्नाटक के साथ विदर्भ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म में चल रहे विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने एक और यादगार पारी खेलते हुए टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। महाराष्ट्र के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बाद उनका इस टूर्नामेंट में औसत 752 का हो गया है, वह टूर्नामेंट के हाइएस्ट स्कोरर भी हैं। करुण नायर अपनी पूरानी टीम से खिताबी मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं जिसकी कमान मयंक अग्रवाल संभाल रहे हैं। मयंक 619 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। आइए कर्नाटक वर्सेस विदर्भ मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
कब खेला जाएगा कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला?
Karnataka vs Vidarbha विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच शनिवार, 18 जनवरी को खेला जाएगा।
KAR vs VID Vijay Hazare Trophy Final कहां खेला जाएगा?
कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाना है।
Karnataka vs Vidarbha विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
KAR vs VID Vijay Hazare Trophy Final भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ बजे शुरू होगा, जबकि दोनों कप्तान टॉस के लिए आधा घंटा पहले यानी 1 बजे मैदान पर उतरेंगे।
कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल टीवी पर कैसे देखें लाइव?
Karnataka vs Vidarbha विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल टीवी पर स्पोर्ट्स18 के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।
KAR vs VID Vijay Hazare Trophy Final की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल ऑनलाइन आप जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने सरफराज खान को फंसाया तो भड़के हरभजन सिंह, बोले- कोच साहब ने ऐसा नहीं...
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विजयहजारे # राजस्थान