T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल से कपिल देव का बड़ा बयान- विराट भी नहीं हैं रोहित शर्मा से बेहतर खिलाड़ी 

T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल से कपिल देव का बड़ा बयान- विराट भी नहीं हैं रोहित शर्मा से बेहतर खिलाड़ी 

3 months ago | 18 Views

भारत को 1983 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा की कैप्टेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल देव ने सीधे तौर पर विराट कोहली के साथ उनकी तुलना की है। कपिल देव का कहना है कि रोहित अपनी स्ट्रेंथ को बखूबी जानते हैं और वह विराट कोहली की तरह उछल-कूद नहीं करते हैं। रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम के कप्तान हैं, जो आज यानी गुरुवार 27 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच सुपर 8 तक नहीं गंवाया है। 
 
कपिल देव ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "रोहित को पता है कि उनकी स्ट्रेंथ क्या है। जिस प्लेयर को अपनी स्ट्रेंथ पता हो जाती है ना, वो थोड़ा जल्दी पिकअप कर लेता है। विराट कोहली 150 या 250 किलो का डंबल उठा सकता है, इसका मतलब ये नहीं कि सभी उठा सकते हैं।" पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट-रोहित को लेकर आगे कहा, "रोहित को अपने क्रिकेट के बारे में बहुत जानकारी है। वो अपनी लिमिट में खेलता है। वो विराट की तरह नहीं खेलता, उछल-कूद नहीं करता, लेकिन उसको अपनी हदें पता हैं। उन हदों में रहकर उनसे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है, विराट भी नहीं।"

रोहित शर्मा ने जिस तरह की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मैच में खेली। उसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि विराट कोहली के आउट होने के बाद भी उन्होंने धीमे खेलने के बारे में नहीं सोचा, बल्कि टीम जिस सोच के साथ बल्लेबाजी करती हुई आ रही थी, उसी लय को वह आगे लेकर जाना चाहते थे। उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन बनाए थे। मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन बटोरे थे, जो रोहित शर्मा के टी20आई करियर में एक ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। रोहित शर्मा दो अर्धशतक टी20 विश्व कप में लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब? शाहिद अफरीदी बोले- अगर वे ट्रॉफी उठाते हैं तो... #     

trending

View More