कानपुर के समीर रिज़वी ने 89 रन बनाकर फाल्कन्स को खदेड़ दिया
2 months ago | 21 Views
युवा बल्लेबाज़ और कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान, समीर रिज़वी ने अपनी टीम को कठिन परिस्थिति से बचाने के लिए एक बेहतरीन पारी खेली। 59 गेंदों पर 89 रनों की उनकी जुझारू पारी ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ सुपरस्टार्स के कुल स्कोर को 156 तक पहुंचा दिया।
जब रिज़वी बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर 16/3 था। रिज़वी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरी तरफ, उनका स्कोर 50/6 पर गिर गया। इससे कानपुर के कप्तान नहीं रुके और उन्होंने अंततः धोनी जैसी शैली में खेलकर स्कोरबोर्ड को चालू रखा।
रिज़वी ने अपना इरादा दिखाया और सावधानी से खेलते हुए 59 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रिज़वी अंततः अंतिम ओवर की दूसरी-आखिरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक, कानपुर सुपरस्टार अच्छी स्थिति में थे और 156 रन बना चुके थे।
दूसरी पारी में फाल्कन्स ने कड़ा संघर्ष किया और सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर दी लेकिन 3 रनों के करीबी अंतर से गेम हार गए। लखनऊ की ओर से कप्तान प्रियम गर्ग ने एक बार फिर अपना क्लास दिखाया और अपनी टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 23 गेंदों पर 31 रन बनाए.
कानपुर सुपरस्टार टीम:
आदर्श सिंह, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, ओशो मोहन, समीर रिज़वी, सुधांशु सोनकर, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, फैज़ अहमद, मोहम्मद आशियान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर) ,शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), आकिब खान, आसिफ अली, मोहसिन खान, नदीम, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार।
लखनऊ फाल्कन्स स्क्वाड:
अली जफर, कामिल खान, पार्थ पलावत, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, शुभांग राज, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, मोहम्मद शिबली, नवनीत, विप्रज निगम, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर)। प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, भुवनेश्वर कुमार, हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टीम में सचिन तेंदुलकर को चाहते हैं ये 4 क्रिकेटर, लेकिन एक गेंदबाज ने लिया जसप्रीत बुमराह का नाम
# Adarsh singh # Kuldeepkumar # Mukeshkumar