कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम ने कराई BCCI की जगहंसाई, अगले मैच से पहले उठाने होंगे ये कदम

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम ने कराई BCCI की जगहंसाई, अगले मैच से पहले उठाने होंगे ये कदम

2 months ago | 5 Views

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की सुविधाओं ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की जगहंसाई कराई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पास ये स्टेडियम कई सालों तक रहा है। इस समय इसकी देख-रेख उत्तर प्रदेश के खेल विभाग द्वारा की जाती है। हालांकि, इंटरनेशनल मैचों के लिए यूपीसीए और बीसीसीआई की पूरी जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस स्टेडियम ने रविवार 29 सितंबर को बीसीसीआई की बेइज्जती कराने का काम किया, क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आयोजित ही नहीं हो सका।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल आयोजित हुआ। पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच आयोजित नहीं हुआ और दूसरे दिन भी कमोवेश यही हाल रहा। हालांकि, तीसरे दिन गजब हो गया। तीसरे दिन बारिश तक नहीं हुई, लेकिन मैच में एक गेंद भी नहीं फेंकी गई। मैच के तीसरे दिन को कॉल्ड ऑफ करने के पीछे कारण ये था कि आउटफील्ड खेलने लायक नहीं था। मैदान में कई जगह पानी था और खिलाड़ियों के लिए और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए ये स्टेडियम सुरक्षित नहीं था। यही कारण था कि मैच के दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

 इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल देखने के लिए रविवार को भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, लेकिन इन फैंस को मैच तो छोड़िए खिलाड़ियों की शक्ल तक देखने को नहीं मिली। जी हां, हैरानी वाली बात ये थी कि भले ही सुबह से बारिश नहीं थी तो कम से दोनों देशों के खिलाड़ी स्टेडियम जा सकते थे, लेकिन खिलाड़ी होटल में ही ठहरे रहे और जब मैच शुरू करने की बारी आई तो अपडेट आया कि मैदान खराब है 10 बजे मैदान का इंस्पेक्शन होगा। पहले इंस्पेक्शन के बाद अपडेट जारी किया गया कि 12 बजे इंस्पेक्शन होगा। इस दौरान फैंस डटे रहे और फिर 2 बजे इंस्पेक्शन की बात हुई।

2 बजे तक भी भारत और बांग्लादेश की टीमों के खिलाड़ी होटल में ही थे और इस दौरान अंपायर और मैच अधिकारियों ने पाया कि मैदान बारिश नहीं होने के बावजूद भी खेलने के लायक नहीं है। ऐसे में दिन का खेल कैंसिल कर दिया गया। ऐसे में फिर से यूपीसीए और बीसीसीआई पर सवाल उठने लग गए कि भले ही बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन उनके पास भी अच्छी सुविधाएं नहीं हैं। भारत में कई स्टेडियम ऐसे हैं, जहां ड्रेनेज सिस्टम अच्छा हो गया है, लेकिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभी भी सदियों पुरानी चीजें चल रही हैं, जहां ड्रेनेज सिस्टम घिसा पिटा है। इसके अलावा स्टेडियम को पूरा ठकने के लिए कवर भी पर्याप्त नहीं लग रहे, जो तस्वीरों में देखा जा सकता है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष इस समय राजीव शुक्ला हैं और वे यूपीसीए में भी काफी समय टॉप पोस्ट पर रहे हैं और इस समय भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं, लेकिन वे अपने इस स्टेडियम की दुर्दशा को बदल नहीं सके हैं। हालांकि, अब समय आ गया है कि अगला इंटरनेशनल मैच यहां तभी होना चाहिए, जब इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम ऐसा हो जाए कि बारिश रुकने के कुछ ही मिनटों के बाद मैच शुरू हो सके। इसके अलावा कानपुर का ये स्टेडियम पहले दिन से ही सवालों के घेरे में था, जब एक स्टैंड में किसी को जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि उसकी हालत अच्छी नहीं थी। इस वजह से अगले अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले इस स्टेडियम को सुधार देना चाहिए, अन्यथा बीसीसीआई को लखनऊ जैसे स्टेडियम का ही चुनाव करना चाहिए और जो वाराणसी में स्टेडियम बनाया जा रहा है, उसमें ड्रेनेज सिस्टम अच्छा होना चाहिए और वहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कराने चाहिए।

उठाने चाहिए ये कदम

1. ड्रेनेज सिस्टम में बदलाव हो

2. स्टैंड की मरम्मत होनी चाहिए

3. कवर किया जाए पूरा ग्राउंड

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बड़ी हलचल, मोहम्मद यूसुफ ने छोड़ा सिलेक्टर पद; आखिर क्या है माजरा?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More