लंबे समय बाद केन विलियमसन की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी, पिछले सीजन खेला था सिर्फ एक मैच

लंबे समय बाद केन विलियमसन की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी, पिछले सीजन खेला था सिर्फ एक मैच

3 months ago | 5 Views

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम बदलाव के साथ उतरी है। पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन चोट के कारण नहीं खेल रहे, जबकि गुजरात के डेविड मिलर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। सिकंदर रजा और केन विलियमसन पहली बार आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। 

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पिछले सीजन सिर्फ एक मुकाबले खेलने के बाद चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। आईपीएल 2024 में उन्हें चौथे मैच में जगह मिली है। डेविड मिलर की जगह उन्हें टीम में एंट्री मिली है। 

क्या टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को जगह मिलनी चाहिए? माइकल वॉन ने ट्वीट करके दिया अपना जवाब

शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है ये अच्छा विकेट है और ये ऐसा ही रहेगा। हम पीछा करना चाहेंगे। कुछ गेम में स्कोर काफी बड़े रहे हैं लेकिन हर गेम में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि टीमें अच्छी हैं। मुझे लगता है हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। ये टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं। हम अच्छा खेलने जा रहे हैं।''

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) - साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकांडे 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: ipl 2024 : आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने आंद्रे रसल, कोहली-रोहित के क्लब में मारी एंट्री

trending

View More