टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में केन विलियमसन ने विराट कोहली को पछाड़ा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में केन विलियमसन ने विराट कोहली को पछाड़ा

2 months ago | 5 Views

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गॉल में जारी है। इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम हार की कगार पर है। हालांकि इसके बावजूद स्टार कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में विलियमसन के बल्ले से 46 रन निकले और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उन्होंने किंग कोहली को पछाड़ दिया है। 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

केन विलियमसन ने अभी तक खेले 102 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 54.48 की औसत के साथ 8881 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 8871 रनों के साथ 20वें पायदान पर मौजूद हैं। कानपुर में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच जारी है। इस टेस्ट मैच में कोहली एक बार फिर विलियमसन से आगे निकल सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में 15921 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 14 हजार रन तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

वहीं बात फैब-4 की करें तो, इंग्लैंड के जो रूट 12402 रनों के साथ काफी आगे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम इस फॉर्मेट में 9685 रन दर्ज है। विराट कोहली फैब-4 में फिलहाल इस लिस्ट में सबसे पीछे हैं।

गॉल टेस्ट का क्या है हाल?

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी 602 रनों पर घोषित कर दी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में मात्र 88 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट 267 रनों पर खो दिए हैं। कीवी टीम अभी भी मेजबानों से 247 रन पीछे हैं। श्रीलंका को गॉल टेस्ट में पारी से जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ चार विकेट की दरकार है।

ये भी पढ़ें: नहीं, नहीं...मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा, रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More