पैट कमिंस को बल्ला दिखाना पड़ा कामरान को भारी, मिला कभी ना भूल पाने वाला सबक- Video

पैट कमिंस को बल्ला दिखाना पड़ा कामरान को भारी, मिला कभी ना भूल पाने वाला सबक- Video

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दे डाला। पाकिस्तान ने 117 रनों तक ही छह विकेट गंवा दिए, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आजम के विकेट भी शामिल हैं। पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैटर कामरान गुलाम महज पांच रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वह जिस तरह से आउट हुए उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद कामरान बैटिंग के लिए आए। उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान रिजवान थे। पैट कमिंस के ओवर में कामरान और उनके बीच मजेदार फाइट देखने को मिली। इस दौरान कामरान ने एक गेंद को डिफेंड किया और इसके बाद अपना बल्ला कमिंस की ओर दिखाया और मुस्कुराने लगे।

कमिंस भी यह देखकर मुस्कुराए, लेकिन अगली ही गेंद ऐसी फेंक दी, जिसका कामरान के पास कोई डिफेंस नहीं था। गेंद उनके सिर तक पहुंच गई और वह अपना सिर बचाने के चक्कर में ग्वव्स गेंद पर लगा बैठे और विकेट गंवा दिया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की इस वनडे सीरीज पर भारतीय फैन्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटरों की भी आंखें टिकी होंगी। भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत अहम होने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप झेलने के बाद भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है तो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम चार टेस्ट मैचों में हराना होगा।

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज काफी ज्यादा निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर क्रिकेटर विराट कोहली बुरी तरह फेल हुए।

ये भी पढ़ें: मैं भी नर्वस होता…वॉर्नर ने भारतीय टीम के 'जख्म' पर रगड़ा नमक, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दी वॉर्निंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पाकिस्तान     # इंग्लैंड     # बाबर आजम    

trending

View More