कामरान गुलाम की चार बहनें और 11… वसीम अकरम ने कॉमेंट्री कहा कुछ ऐसा कि मचा बवाल

कामरान गुलाम की चार बहनें और 11… वसीम अकरम ने कॉमेंट्री कहा कुछ ऐसा कि मचा बवाल

4 days ago | 5 Views

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने कामरान गुलाम को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जहां कमेंट्री के दौरान अकरम ने कामरान गुलाम के परिवार का जिक्र किया, उनकी बात तो अटपटी थी ही लेकिन उससे ज्यादा अटपटा उस पर माइकल वॉन का कमेंट था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में कामरान गुलाम को डेब्यू करने का मौका मिला था, उन्हें बाबर आजम की जगह टीम में जगह मिली थी और उन्होंने शतक लगाकर अपने सिलेक्शन को पूरी तरह से सही भी साबित किया। कामरान गुलाम वनडे सीरीज में भी खेल रहे हैं, हालांकि डेब्यू टेस्ट की तरह वह डेब्यू वनडे में कमाल नहीं दिखा पाए और महज पांच रन बनाकर आउट हो गए।

29 साल के गुलाम की बात की जाए तो उनके 11 भाई हैं और चार बहनें हैं। गुलाम के परिवार को लेकर अकरम ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘कामरान गुलाम बड़े परिवार से आते हैं, वह 12 भाइयों में 11वें नंबर पर हैं, और चार बहनें हैं।’ इस पर माइकल वॉन ने मजे लेते हुए कहा, ‘16 बच्चे… वॉव! एज गैप कितना है यह जानना इंटरेस्टिंग होगा।’ जिस पर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी।’

गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले थे और पाकिस्तान ने दोनों टेस्ट मैच जीते थे। वहीं उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 49 की औसत से कुल 147 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था। कामरान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार स्टैट्स है, उन्होंने 61 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 की औसत से 4524 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर से छिन सकती है उनकी 'पावर', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी करेगी फ्यूचर डिसाइड!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More