पाकिस्तान की हार पर कामरान अकमल हुए इमोशनल, खोल दी पाक क्रिकेट की पोल

पाकिस्तान की हार पर कामरान अकमल हुए इमोशनल, खोल दी पाक क्रिकेट की पोल

3 months ago | 25 Views

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। गुरुवार को बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होने वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे पाकिस्तान काला दिन करार दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकरम एक शो के दौरान काफी भावुक हो गए और उन्होंने बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई है। 

एआरवाई न्यूज से बातचीत में कामरान अकमल अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद काफी सदमे में थे। कामरान अकमल ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम की गुणवत्ता चाहे जो भी हो, पाकिस्तानी टीम की मानसिकता नहीं बदल रही है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट का स्तर गिर गया है।

कामरान अकमल ने कहा, ''चाहे पहले नंबर की टीम आ जाए, चाहे 15 या 17वें नंबर की टीम आ जाए। हमारी मानसिकता बदल नहीं रही है। हमलोग समझ ही नहीं पा रहे। मैं लकी हूं जिन प्लेयर के साथ में खेला हूं। किस पैशन से वो खेलते थे। किसी टीम को करीब लगने नहीं देते थे। लड़ते थे, लेकिन आज ये भी नौबत आ गई।''

उन्होंने आगे कहा, ''ये टीम पिछले 6-7 साल से हर तीन महीने में हमको खुशखबरी दे रही है। घरेलू क्रिकेट में अपनी सियासत चल रही है। अपने पसंद के लड़के ला रहे हैं। आपने डिपार्टमेंट क्रिकेट रीजनल क्रिकेट बंद करके पाकिस्तान क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया। भारत नंबर वन क्यों है, 36 टीम थी, 43 कर दी। उन्होंने टीमें बढ़ाई ताकि क्वालिटी हमारे पास आ जाए। यहां पर साल में आठ मैच करवाते हैं। वो भी सारी टीम नहीं खेलती।''

ये भी पढ़ें: बासित अली ने बाबर आजम पर लगाए बड़े आरोप, कहा- अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में रखा है

trending

View More