कमिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई तबाही, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

कमिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई तबाही, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

1 month ago | 19 Views

टेस्ट क्रिकेट में जो आजतक कोई बैटर नहीं कर पाया है, वह कारनामा श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस ने कर दिखाया है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 90 ओवर में तीन विकेट पर 306 रन बना लिए हैं। एंजलो मैथ्यूज 78 और कमिंदु मेंडिस 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। मेंडिस ने जैसे ही अपना पचासा पूरा किया, उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने डेब्यू टेस्ट मैच से लेकर अभी तक मेंडिस ने लगातार आठ टेस्ट मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया है, उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के बैटर साउद शकील का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

साउद शकील ने अपने डेब्यू टेस्ट से लेकर लगातार सात टेस्ट मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाया था। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेंडिस ने शकील की बराबरी कर ली थी। शकील की बात करें तो वह अपने आठवें टेस्ट मैच में पचासा नहीं लगा पाए थे। डेब्यू करने से लेकर अभी तक जिस तरह से कमिंदु मेंडिस खेल रहे हैं, उन्हें श्रीलंका के फ्यूचर का स्टार कहा जाने लगा है। कमिंदु के टेस्ट स्टैट्स पर नजर डालें, तो वह अपना 8वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस दौरान उन्होंने अभी तक कुल 13 पारियों में 873 रन बना लिए हैं। कमिंदु के खाते में चार शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं। वहीं औसत 79.36 का है।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कमिंदु ने सेंचुरी लगाई थी। श्रीलंका की ओर से मैच के पहले दिन दिनेश चांडीमल ने शतक लगाया, जबकि मैथ्यूज और कमिंदु पचासा ठोक चुके हैं। कीवी गेंदबाजों के लिए मैच का पहला दिन काफी मुश्किल रहा। कप्तान टिम साउदी ने एक और ग्लेन फिलिप्स ने एक विकेट लिया है, इसके अलावा किसी भी कीवी गेंदबाज को मैच के पहले दिन सफलता नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: 'कोहली ने RCB में नहीं आने दिया', ऋषभ पंत ने फेक न्यूज फैलाने वालों को दी वॉर्निंग; जानिए पूरा मामला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# Cricket     # Srilanka    

trending

View More