कांबली को तंगी में पैसों का सहारा, गावस्कर ने बढ़ाया मदद का हाथ; हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये

कांबली को तंगी में पैसों का सहारा, गावस्कर ने बढ़ाया मदद का हाथ; हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये

3 days ago | 5 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली काफी अरसे से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। वह स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। उन्हें दिसंबर 2024 में तबीयत खराब होने के कारण अस्तपाल में भर्ती होना पड़ा था। कांबली के मुश्किल वक्त में भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। गावस्कर के चैम्प्स फाउंडेशन (CHAMPS Foundation) से 53 वर्षीय कांबली को आर्थिक मदद मिलेगी। इस फाउंडेशन की शुरुआत साल 1999 में हुई थी, जिसका मकसद जरूरतमंद पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहायता करना है।

कांबली भारत के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट खेल चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चैम्प्स फाउंडेशन कांबली को हर महीने 30 हजार रुपये देगा। यह रकम उन्हें जिंदगीभर हर महीने मिलेगी। पैसे देने की प्रक्रिया 1 अप्रैल से लागू हो गई है। कांबली को इसके अलावा अलग से 30,000 रुपये का सालाना मेडिकल खर्च दिया जाएगा। बता दें कि कांबली को मूत्र संक्रमण के कारण दिसंबर में आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गावस्कर ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के दौरान कांबली से मुलाकात की थी। गावस्कर तब उनके दो डॉक्टर से भी मिले।

कांबली लंबे समय से शराब की लत से जूझते रहे हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके मस्तिष्क में थक्के पाए गए। कुछ महीने पहले कांबली ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की थी और कहा कि बुरी आदतें किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर सकती हैं। कांबली का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जब वह मुंबई में कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेहद कमजोर दिखाई दिए। उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में दिक्कत हो रही थी। वह कार्यक्रम में अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर भावुक हो गए थे।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni फिनिश नहीं, अभी भी फिनिशर हैं...माही मैजिक के सामने विपक्षियों का हर पैंतरा हो जाता है फेल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More