टेस्ट क्रिकेट को लेकर न्यूजीलैंड और अपने बोर्ड पर बरसे कगिसो रबाडा, बोले- ये स्वीकार्य नहीं है

टेस्ट क्रिकेट को लेकर न्यूजीलैंड और अपने बोर्ड पर बरसे कगिसो रबाडा, बोले- ये स्वीकार्य नहीं है

5 months ago | 20 Views

साउथ अफ्रीका को इसी साल की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर एक नई नवेली टेस्ट टीम भेजनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीका में टी20 लीग खेली जा रही थी। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुरोध किया था कि वे दो मैचों की टेस्टी सीरीज के शेड्यूल को आगे-पीछे कर दें, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं हुआ था। इसको लेकर कगिसो रबाडा ने कहा है कि ये स्वीकार्य नहीं है। 

कगिसो रबाडा के अलावा कई बड़े खिलाड़ी न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा पाए थे। 7 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ा था। यहां तक कि जो कप्तान था, उसको भी एक टेस्ट मैच का भी अनुभव नहीं था। इस सीरीज को मेजबानों ने ही 2-0 से जीता। उस विवादास्पद प्रकरण को देखते हुए कगिसो रबाडा ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों को दोबारा ऐसे अप्रिय क्षणों से नहीं गुजरना पड़ेगा। 

रबाडा ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह बहुत ही अस्वीकार्य था और आज भी स्वीकार्य नहीं है। यह स्पष्टतः एक योजना संबंधी मुद्दा था। यह अस्वीकार्य है, इसके बारे में मैं बस इतना ही कहूंगा।" रबाडा ने ये भी कहा है कि जो खिलाड़ी गए, उनकी आलोचना नहीं की जा सकती, क्योंकि उनसे जाने के लिए पूछा गया और आखिर में वे ना करने वाले नहीं थे। उन्होंने कहा कि ये एक प्लानिंग का मुद्दा था।  

उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर भी सवाल उठाया और कहा, "यह एक प्लानिंग का मुद्दा है और इसका संबंध उच्च स्तर पर क्या हो रहा है उससे है; क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ क्या हुआ।" रबाडा ने कहा कि साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ियों को लगा कि एसए20 लीग को सफल बनाने के लिए इसे महत्व दिया जाना चाहिए और इस तरह टेस्ट क्रिकेट कैजुअल्टी बन गई। उन्होंने कहा, "दिन के अंत में, SA20 के महत्व के कारण हमें वास्तव में वहां जाने का कोई विकल्प नहीं मिला। यह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।"  

रबाडा ने माना, "क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से आता है और मेरे नजरिए से टेस्ट सबसे अच्छा प्रारूप है। मैं कल्पना करता हूं कि सभी प्रारूप खेलने वाले सभी महान खिलाड़ी कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा प्रारूप है। मेरे लिए भी यही बात है।" उन्होंने ये भी माना कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस समय बिग प्लेयर हैं, क्योंकि इनके पास पैसा है और टीवी राइट्स हैं। ये देश क्रिकेट भी अच्छी खेल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024 dc vs kkr: हार के बाद ऋषभ पंत बैठे हुए थे जमीन पर, शाहरुख खान का इशारा हुआ कैमरे में कैद- देखें viral video

trending

View More