केएल राहुल सबकुछ सुनते रहे क्योंकि…संजीव गोयनका-कप्तान विवाद पर ये क्या बोल गया LSG ऑलराउंडर?

केएल राहुल सबकुछ सुनते रहे क्योंकि…संजीव गोयनका-कप्तान विवाद पर ये क्या बोल गया LSG ऑलराउंडर?

2 months ago | 21 Views

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर सबके सामने झल्ला पड़े थे। गोयनका का गुस्सा सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद फूटा था। हालांकि, राहुल ने बातचीत के दौरान बहुत धैर्य दिखाया। दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ था। गोयनका और राहुल विवाद पर अब एलएसजी के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने अहम खुलासा किया है। गौतम एलएसजी वर्सेस एसआरएच मैच में खेले थे।

गौतम ने क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम जिस तरह हारे, उससे वह (फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका) थोड़ा निराश थे। हर इंसान में इमोशन होते हैं और वो उतार-चढ़ाव से गुजरता है। हालांकि, केएल केएल ने अपना धैर्य बनाए रखा। राहुल ने उनकी बात सुनी। उन्होंने किसी का पक्ष नहीं लिया। उन्होंने मालिक या खिलाड़ियों का पक्ष नहीं लिया। राहुल ने अपना धैर्य बनाए रखा और सबकुछ सुनते रहे क्योंकि उन्हें (गोयनका) एक्सप्लेन करने से पहले हार का विश्लेषण करना था।”

ऑलराउंडर ने आगे कहा, ''यह थोड़ा जोशपूर्ण था, लेकिन मुझे लगता है कि एक इंसान जिसने टीम में बहुत समय और एफर्ट लगाया है और जिस तरह से हम गेम हारे, वो शायद दिल तोड़ने वाला था। मुझे लगता है कि यह टीम के प्रति उनके जुनून और टीम के लिए उनके मूल्यों को दर्शाता है। वह चाहते हैं कि हम सब जीतें और वह चाहते हैं कि हम इसका लुत्फ उठाएं। हार ने उन्हें निराश किया और इसलिए उन्होंने इस तरह से रिएक्ट किया।''

बता दें कि राहुल के साथ गोयनका के बर्ताव की काफी वक्त तक चर्चा रही थी। कंट्रोवर्सी के बाद गोयनका ने राहुल को अपने घर डिनर पर बुलाया था। उसके बाद दोनों की मुस्कुराते और गले मिलते हुए तस्वीरें सामने आई थीं। एलएसजी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। एलएसजी ने 14 मैचों में से सात गंवाए। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही। एलएसजी ने उससे पहले दो सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें: फ्लाइंग किस से बाज नहीं आ रहे हर्षित राणा, अब ऋतुराज के सामने की हरकत; लोग बोले- कोहली को करके दिखाना

#     

trending

View More