
ऑरेंज कैप की रेस में कूदे केएल राहुल, 92.50 की औसत से बना रहे हैं रन; पर्पल कैप पर किसका राज?
19 days ago | 5 Views
IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार, 11 अप्रैल की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दम पर राहुल ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में डीसी ने आरसीबी को उन्हीं के घर 6 विकेट से पटखनी दी। केएल राहुल इस पारी के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की रेस में कूद गए हैं। राहुल इस सीजन जबदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, इस पारी के बाद उनका औसत 92.50 का हो गया है।
केएल राहुल अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, मगर इसके बावजूद वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में दिल्ली कैपिटल्स के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में अभी तक खेले तीन मैचों में 169.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 185 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में 8वें पायदान पर हैं। वहीं विराट कोहली 186 रनों के साथ 6ठे नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन सबसे आगे चल रहे हैं, उनके नाम 5 मैचों में 288 रन दर्ज हैं। वहीं टॉप-5 में दो भारतीय -साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव- शामिल हैं।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
वहीं बात पर्पल कैप की करें तो सीजन की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि कई खिलाड़ी उन्हें लगातार टक्कर दे रहे हैं, मगर अभी तक उनसे यह कैप को ज्यादा देर तक छीन नहीं पाया है। नूर अहमद के नाम आईपीएल 2025 में सबसे अधिक 11 विकेट हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की इस लिस्ट में 7 भारतीय शामिल है।
ये भी पढ़ें: क्या CSK में ऐसा कोई युवा नहीं जो संभाल सके कमान? थाला रिटर्न से उठ रहे कई सवाल
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"