केएल राहुल 7500 रन पूरा करने के करीब, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के क्लब में मारेंगे एंट्री

केएल राहुल 7500 रन पूरा करने के करीब, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के क्लब में मारेंगे एंट्री

4 months ago | 32 Views

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के पास इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 7500 रन पूरा करने से सिर्फ तीन रन दूर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले वह अगर तीन रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 7500 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। 

भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 387 मैच में 12536 रन बनाए हैं। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल के नाम 463 मैच में 14562 रन हैं। भारत के लिए दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में रोहित शर्मा हैं, उन्होंने 438 मैच में 11486 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन ने 334 मैच में 9797 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने 336 मैच में 8654 रन बनाए हैं।  

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 223 मैच में 7497 रन बनाए हैं। उनको 7500 रन पूरा करने के लिए तीन रन चाहिए। आईपीएल 2024 में केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 11 मैच में 141 के स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 40 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। हालांकि केएल राहुल टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। 

डबलिन पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, चार दिन में खेलेगी तीन मैच, आमिर का वीजा अटका

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने 11 मैच खेले हैं और 6 जीते हैं। 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम छठे स्थान पर है। 

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल तोड़ेगा मेरा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड...ब्रायन लारा ने कर दी धांसू भविष्यवाणी, बताईं दो बड़ी खूबियां

trending

View More