केएल राहुल को शर्मनाक हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका से पड़ी डांट, फैंस बोले- यह दयनीय है

केएल राहुल को शर्मनाक हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका से पड़ी डांट, फैंस बोले- यह दयनीय है

4 months ago | 29 Views

Sanjiv Goenka Gets Angry At KL Rahul- लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका का टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ एक वीडियो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले के बाद का है। इस मैच में लखनऊ को हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वीडियो में मैच के बाद एलएसजी के मालिक कप्तान केएल राहुल को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैंस इसे दयनीय बता रहे हैं, तो कुछ ने टीम के मालिकों को कप्तान के साथ ऐसे बर्ताव ना करने की सलाह दी है। वहीं कुछ फैंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान याद आए जो हमेशा टीम का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आते हैं।

SRH vs LSG: IPL नहीं T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट; लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि केएल राहुल इस हार से कितने हताश हैं। इस शर्मनाक हार के बावजूद वह टीम के मालिक से शांति से बात करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं संजीव गोयनका भड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार केएल राहुल को लताड़ रहे हैं।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की लंबी छलांग, विराट कोहली के पहुंचे नजदीक; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

आप भी देखें वीडियो और फैंस के रिएक्शन

कैसा रहा हैदराबाद वर्सेस लखनऊ मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए। एक समय ऐसा था जब टीम ने 66 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। तब निकोलस पूरन ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 99 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने इस मैच में 33 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली, जिसके चलते उनकी खूब आलोचना हुई।

SRH vs LSG: शुक्रिया अजीत अगरकर...केएल राहुल की टुक-टुक पारी पर बुरी तरह भड़के फैंस!

इस स्कोर का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 9.4 ओवर में कर इतिहास रच दिया। यह 10 ओवर के अंदर आईपीएल की नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। हेड ने इस दौरान 89 तो अभिषेक ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों का स्ट्राइक रेट इस दौरान 250 से अधिक का रहा।

ये भी पढ़ें: srh vs lsg: ipl नहीं t20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट; लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

trending

View More