14 करोड़ रुपये में केएल राहुल को मिली नई IPL टीम, CSK ने भी लगाई बोली; LSG ने किया 'इग्नोर'
1 month ago | 5 Views
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को नई आईपीएल टीम मिल गई है। राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा बन गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पूर्व कप्तान को दिल्ली ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा। राहुल को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) समेत चार फ्रेंचाइजी ने दिलचस्प दिखाई। हालांकि, लखनऊ ने राहुल को 'इग्नोर' कर दिया। 32 वर्षीय क्रिकेटर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राहुल के लिए पहली बोली लगाई। इसके बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एंट्री मारी और बोली लगातर बढ़ती चली गई। आरसीबी ने 10.75 करोड़ तक पहुंचने के बाद हाथ खींच लिए।। चेन्नई 12.15 करोड़ की बोली लगाकर हट गई। सीएसके ने केवल एक बार ही बिडिंग की। वहीं, दिल्ली अंत तक टिक रही और राहुल को 14 करोड़ की बोली के साथ अपने साथ जोड़ने में सफल रही।
एलएसजी के पास आरटीएम कार्ड था, जिसके जरिए पुरानी फ्रेंचाइजी राहुल को बरकरार रख सकती थी। हालांकि, ऑक्शनीयर ने जब एलएसजी से पूछा कि क्या फ्रेंचाइजी आरटीएम इस्तेमाल करेगी तो कोई दिलचस्पी जाहिर नहीं की गई। बता दें कि राहुल ने तीन सीजन में लखनऊ की कप्तानी की, जिसमें टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची। लेकिन एक विवाद के बाद से उनके एलएसजी के साथ फ्यूचर पर जमकर अटकलें लगना शुरू हो गई थीं।
दरअसल, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद मैदान में ही राहुल पर भड़क गए थे। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था। राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों में 134.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 4683 रन बनाए हैं। उनके नाम चार शतक हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 132 है। पिछले सीजन में राहुल के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई थी लेकिन उनका टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट में चहल कहां?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# केएल राहुल # आईपीएल 2025