RCB में वापसी को लेकर केएल राहुल ने दिया तगड़ा हिंट, क्या LSG से मन हो चुका खट्टा? जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
3 months ago | 24 Views
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल को लेकर पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। वह आईपीएल 2025 में एलएसएजी के लिए खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा अफवाहें राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरीसीबी) में वापस जाने के संबंध में उड़ रही हैं। राहुल ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू आरसीबी की ओर से ही किया था। बेंगलुरु में जन्मे राहुल कुल दो सीजन आरसीबी का हिस्सा रहे। वह 2013 के बाद 2016 में बेंगलुरु टीम के लिए खेले। राहुल ने अब आरसीबी में वापसी को लेकर तगड़ा हिंट दिया है। उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। दरअसल, राहुल ने एक फैन की बात पर रिप्लाई किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही।
वीडियो में फैन ने कहा, "मैं आरसीबी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं लंबे समय से आरसीबी को फॉलो कर रहा हूं। आप पहले भी आरसीबी खे लिए खेल चुके हैं। अब काफी अफवाहें उड़ रही हैं मगर मैं कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन हां, मैं बस यही कामना और प्रार्थना करूंगा कि आप आरसीबी में वापस आ जाएं और धमाल मचाएं।'' फैन ने जैसे ही अपनी बात खत्म की तो उसके बाद राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, ''उम्मीद करते हैं।'' राहुल के छोटे से जवाब के बाद अनेक लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''आरसीबी का माहौल अच्छा रहेगा। स्थानीय खिलाड़ी को काफी सपोर्ट मिलेगा।'' वहीं, कुछ लोगों को लग रहा कि राहुल का एलएसजी से मन खट्टा हो चुका है और उनका आरसीबी में लौटने का इरादा है।
बता दें कि राहुल ने तीन सीजन में एलएसजी की कप्तानी की है। टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। एलएसजी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका सबके सामने राहुल पर झल्ला पड़े थे। इस मुद्दे ने खूब सूर्खियों बटोरी थीं। उसके बाद से राहुल के एलएसजी से अलग होने की अटकलें तेज हैं। राहुल ने पिछले महीने महीने कोलकाता में गोयनका से मुलाकात की थी। हालांकि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राहुल के रिटेंशन को लेकर स्पष्टता नहीं है।
राहुल फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयारी में जुटे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई में आयोजित होगा। भारतीय खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैच खेलेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को हार का करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: …जब ट्रक वाले से भिड़ गए थे गौतम गंभीर, पकड़ लिया था गिरेबान: पूर्व क्रिकेटर ने सुनाई दास्तान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#