केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग; सुपरस्टार्स के बने पड़ोसी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग; सुपरस्टार्स के बने पड़ोसी

3 months ago | 30 Views

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने मुंबई के पाली हिल एरिया में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। राहुल और उनकी वाइफ बॉलीवुड सुपरस्टार्स के पड़ोसी बन गए हैं। पाली हिल मुंबई का पॉश इलाका है, जहां शाहरुख खान, सलमान खान और सैफ अली खान जैसे स्टार रहते हैं। यहां बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा स्पोर्ट्स और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियाों का आशियाना है। बता दें कि राहुल मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद हैं।

इतने करोड़ का है अपार्टमेंट

IndexTap.com के अनुसार, राहुल और अथिया ने 20  करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदा है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, 3,350 वर्ग फुट की यह संपत्ति बांद्रा के पाली हिल क्षेत्र में संधू पैलेस बिल्डिंग के ग्राउंड प्लस-18 फ्लोर्स की दूसरी मंजिल पर स्थित है। इस इमारत को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से पार्शियल ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है। अपार्टमेंट में चार कार पार्किंग स्पेस हैं। राहुल और शेट्टी ने 1.20 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस दी है। प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई को किया गया है। 

पाली हिल एक प्रीमियम एड्रेस है, जहां कई बॉलीवुड सितारों और हाई नेटवर्थ वाले लोगों ने घर खरीदे हैं। लोकल ब्रोकर के मुताबिक, कई लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की प्रति वर्ग फुट दर 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट और उससे अधिक है। अगस्त 2023 में पाली हिल तब चर्चा में आया जब बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार के बंगले का पुनर्विकास किया गया, जो एक स्थानीय लैंडमार्क है। पाली हिल में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाना है।

राहुल कई महीनों से टीम से बाहर

बल्लेबाज राहुल कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2024 में खेला था। वह आईपीएल 2024 में कुछ मैचों में लय में नजर लेकिन स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, राहुल को श्रीलंका दौरे पर मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। 
 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ भारतीय महिला टीम करेगी अपने अभियान की शुरुआत, एशिया कप की है सबसे सफल टीम

#     

trending

View More