केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद कुछ नहीं, रॉस टेलर को टीम मालिक ने मारे थे थप्पड़; किताब में किया था खुलासा

केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद कुछ नहीं, रॉस टेलर को टीम मालिक ने मारे थे थप्पड़; किताब में किया था खुलासा

1 month ago | 14 Views

केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है। एसआरएच के खिलाफ मैच हारने के बाद केएल राहुल को टीम मालिक संजीव गोयनका ने बुरा बर्ताव किया था। एलएसजी के कप्तान के साथ संजीव गोयनका की हॉट टॉक का यह वीडियो खूब वायरल है। इसके साथ ही आईपीएल की एक पुरानी घटना भी चर्चा में आ गई। इसमें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रॉस टेलर को टीम मालिक ने शून्य पर आउट के बाद थप्पड़ मारे थे। रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुद इसका जिक्र किया था। यह मामला आईपीएल 2011 का है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 2008 से 2010 तक तीन साल बिताने के बाद टेलर 2011 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए थे। टीम ने उन्हें एक मिलियन डॉलर में खरीदा था।

आत्मकथा में किया है जिक्र
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल 2011 में टेलर राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। टेलर ने अपनी आत्मकथा ‘ रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ में घटना का जिक्र किया है। इसके मुताबिक यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था। राजस्थान के सामने 195 रनों का लक्ष्य था। टेलर इस मैच में अच्छा नहीं कर सके थे और जीरो पर एलबीडब्लू हो गए थे। टीम लक्ष्य के करीब तक भी नहीं पहुंच सकी थी। टेलर ने लिखा है कि शाम के समय टीम, सपोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट होटल के टॉप फ्लोर पर स्थित बार थे। वहां पर शेन वॉर्न भी अपनी पत्नी लिज हर्ले के साथ मौजूद थे।
 
जीरो पर आउट होने के नहीं मिलते डॉलर्स
रॉस टेलर ने अपनी किताब में लिखा है कि इसी दौरान एक मालिक मेरे पास आए। उन्होंने मुझसे कहा कि टेलर, हम आपको शून्य पर आउट होने के लिए लाखों डॉलर्स नहीं देते हैं। वह सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने मुझे तीर-चार थप्पड़ भी लगाए। इस दौरान वह बेहद डरावने अंदाज में हंस रहे थे। टेलर ने लिखा है कि हालांकि यह थप्पड़ बहुत जोर से तो नहीं मारे गए थे। लेकिन यह मजाकिया भी बिल्कुल नहीं था। पूर्व कीवी बल्लेबाज ने लिखा है कि मैं इस मुद्दे को उठाना चाहता था। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: rcb vs pbks: विराट कोहली को लेकर अनिल कुंबले बोले- rcb के लिए तो ठीक, लेकिन t20 wc तक उनकी फॉर्म भारत के लिए बहुत अहम

trending

View More